HP Study Guru

Naib Tehsildar Paper 2018 HPPSC

Naib Tehsildar Paper 2018 : In this article I have shared the Previous Year Solved paper of Naib tehsildar Priliminary exam 2018 GS. PDF Also Available of this paper to download.

1. 73वें संविधान संशोधन में किस अनुच्छेद के अन्तर्गत पंचायतों में महिलाओं हेतु एक-तिहाई सीटें आरक्षित की गई हैं ?

(A) अनुच्छेद 243 – ए

(B) अनुच्छेद 243 – बी

(C) अनुच्छेद 243 सी

(D) अनुच्छेद 243 – डी

2. भारत के राष्ट्रपति हेतु चुनाव मंडल में निम्न सम्मिलित होते हैं :

(A) संसद के सभी सदस्य

(B) राज्य विधानमंडलों के सभी सदस्य

(C) संसद के दोनों सदनों एवं राज्य विधानमण्डलों के सभी चुने हुए सदस्य

(D) उपर्युक्त सभी

3. संविधान का कौनसा अनुच्छेद राष्ट्रपति को सभी कार्यकारी शक्तियाँ प्रदान करता है ?

(A) अनुच्छेद 52

(B) अनुच्छेद 53

(C) अनुच्छेद 54

(D) अनुच्छेद 55

4. धन विधेयक के बारे में अन्तिम निर्णय कौन देता है ?

(A) राष्ट्रपति

(B) प्रधान मंत्री

(C) सर्वोच्च न्यायालय

(D) लोक सभा अध्यक्ष

5. राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश संसद सत्र प्रारम्भ होने के कितने समय के अन्दर सदन के पटल पर रखना पड़ता है? 

(A) 6 माह 

(B) 6 दिन 

(C) 6 सप्ताह 

(D) 2 माह

6. अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत सर्वोच्च न्यायालय कितने प्रकार के आदेश जारी कर सकता है ?

(A) 3

(B) 5

(C) 4

(D) 6

7. नीति-निर्देशक सिद्धान्त का विचार किस देश के संविधान से लिया गया ?

(A) ब्रिटेन

(B) आयरलैंड

(C) अमेरिका

(D) फ्रांस

8. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राजनैतिक दल बनाने की स्वीकृति देता है ?

(A) अनुच्छेद 132

(B) अनुच्छेद 111

(C) अनुच्छेद 32

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

9. संविधान का अनुच्छेद-1 भारत को किस रूप में परिभाषित करता है ?

(A) एक राज्यों का संघ

(B) एक अर्द्ध-संघात्मक राज्य

(C) एक संघ

(D) एक परिसंघ

10. 31 दिसम्बर, 2017 को लोक सभा की कुल सदस्यता कितनी थी ?

(A) 538

(B) 537

(C) 542

(D) 550

Naib Tehsildar Paper 2018 General Study

Also Read : Naib Tehsildar Paper 2017 General Study

11. किसके समय में प्रथम फैक्टरी अधिनियम पारित हुआ ?

(A) लॉर्ड कैनिंग

(B) जॉन लॉरेन्स

(C) लॉर्ड रिपन

(D) लॉर्ड डफरिन

12. निम्न में कौन औपनिवेशिक अर्थव्यवस्था की राष्ट्रवादी समीक्षा प्रस्तुत नहीं करता है ?

(A) डी. आर. भण्डारकर

(B) दादाभाई नौरोजी

(C) आर.सी. दत्त

(D) सचिदानन्द सिन्हा

13. 1905 ई. में कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की जिसमें बंगाल के स्वदेशी तथा बहिष्कार आंदोलन का समर्थन किया गया ?

(A) बी.जी. तिलक

(B) लाजपत राय

(C) सी.आर. दास

(D) जी.के. गोखले

14. अमेरिका (U.S.A.) में गदर पेपर के मुख्यालय को क्या नाम दिया गया ?

(A) देशान्तर आश्रम

(B) युगान्तर आश्रम

(C) गदर आश्रम

(D) भारत आश्रम

15. औपनिवेशिक काल में विधान परिषद् से प्रथम सदन-त्याग (walk-out) कब आयोजित हुआ ?

(A) 1901

(B) 1902

(C) 1904

(D) 1905

16. लंदन में कर्ज़न वायली की हत्या किसने की ?

(A) राशबिहारी बोस

(B) अजीत सिंह

(C) मदनलाल ढींगरा

(D) खुदीराम बोस

17. निम्न में कौन 1946 ई. में अन्तरिम सरकार का सदस्य नहीं था ?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) जगजीवन राम

(C) बलदेव सिंह

(D) बी.आर. अम्बेडकर

18. रहनुमाई मज़देयसन सभा किसके सुधार का मनोभाव प्रस्तुत करती है ?

(A) एंग्लो-इंडियन्स का

(B) पारसियों का

(C) मुसलमानों का

(D) हिन्दुओं का

19. निम्नलिखित व्यक्तियों में कौन अपने समाचार पत्र के साथ सही सुमेलित नहीं है ?

(A) दादाभाई नौरोजी – इण्डियन मिरर

(B) बी.जी. तिलक. – केसरी

(C) सिसिर कुमार घोष – अमृत बाज़ार पत्रिका

(D) जी.के. गोखले – सुधारक

20. किस कला से अबनीन्द्रनाथ टैगोर ने प्रेरणा नहीं ली ?

(A) मुगल

(B) अजन्ता

(C) राजपूत

(D) न्यूज़ीलैंड

Naib Tehsildar Paper 2018 General Study

21. पश्चिम में किसने विभिन्न वेदान्त सभाओं की स्थापना की ?

(A) हरदयाल

(B) गोपाल हरि देशमुख

(C) विवेकानन्द

(D) राजा राममोहन राय

22. देवबंद का शिक्षा कार्यक्रम घटाकर कितना किया गया ?

(A) 9 वर्ष

(B) 6 वर्ष

(C) 8 वर्ष

(D) 5 वर्ष

23. भारतीय पुरातत्त्वीय सर्वेक्षण का प्रथम डायरेक्टर जनरल कौन था ? –

(A) ए. कनिंघम

(B) एम. व्हीलर

(C) सर जॉन मार्शल

(D) दयाराम साहनी

24. निम्न में से किसने स्त्रियों का स्तर सुधारने के लिए 1899 ई. में पंजाब के मोगा में एक सह- शिक्षा विद्यालय खोला?

(A) आर्य समाज

(B) प्रार्थना समाज

(C) सिंह सभा

(D) देव समाज

25. महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम कौनसी पुस्तक लिखी ?

(A) दि कलेक्टड वर्क्स ऑफ महात्मा गाँधी

(B) दि स्टोरी ऑफ माई एक्सपेरिमेन्ट्स विद ट्रुथ

(C) हिन्द स्वराज

(D) दि हरिजन

26. गाँधी ने समाज परिवर्तन के लिए निम्न में से कौनसे सुधार पर विचार करना आवश्यक नहीं संमझा ?

(A) हिन्दू मुस्लिम एकता

(B) वर्ण-व्यवस्था की समाप्ति

(C) स्वदेशी .

(D) अस्पृश्यता की समाप्ति

27. गाँधी ने दांडी-मार्च कब आरंभ किया ?

(A) 10 मार्च, 1930

(B) 15 मार्च, 1930

(C) 21 मार्च, 1930

(D) 12 मार्च, 1930

28. कांग्रेस के किस विशेष अधिवेशन में गाँधी ने सरकार के विरुद्ध अपने सत्याग्रह के विचार को स्वीकृति के लिए प्रस्तुत किया ?

(A) बम्बई, 1918

(B) अहमदाबाद, 1921

(C) कलकत्ता, 1920

(D) अमृतसर, 1919

29. गाँधी को कब यह अनुभूति हुई कि उसका भारत में संघर्ष बहादुर की अहिंसा पर आधारित नहीं था ?

(A) 1947

(B) 1948

(C) 1942

(D) 1940

Naib Tehsildar Paper 2018 General Study

30. गाँधी के न्यासिता (Trusteeship) के सिद्धान्त की कौनसी विशेषता नहीं है ?

(A) पूँजीवादी समाज को समतावादी बनाना

(B) ऊपरी तथा निम्न आय की सीमा निश्चित करना

(C) समाज की आवश्यकता के आधार पर उत्पादन का स्वरूप निर्धारित हो

(D) सरकार को व्यक्तियों के जीवन का स्वामी बनाना

31. भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निम्न में से कौनसी दर निर्धारित नहीं की जाती है ?

(A) बैंक दर

(B) एस. एल.आर.

(C) पी.एल.आर.

(D) सी. आर. आर.

32. ‘श्वेत क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है?

(A) एम. एस. स्वामीनाथन

(B) बी. पी. पाल

(C) के. एन. बहल

(D) वी. कुरियन

33. भारत में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू की गयी ?

(A) 1995-96

(B) 1998-99

(C) 2005-06

(D) 2007-08

34. किस औद्योगिक नीति द्वारा लघु उद्योग की अवधारणा रखी गयी ?

(A) 1948 का औद्योगिक नीति संकल्प

(B) 1956 का औद्योगिक नीति संकल्प

(C) 1977 का औद्योगिक नीति बयान

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

35. न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा इश्यू कीमतों को कौन सुझाता है ?

(A) कृषि मंत्रालय

(B) कृषि लागत एवं कीमत आयोग

(C) नीति आयोग

(D) नाबार्ड

36. भारतीय अर्थव्यवस्था किस प्रकार की है ?

(A) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(B) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(C) मिश्रित अर्थव्यवस्था

(D) एकाधिकारात्मक अर्थव्यवस्था

37. जनसंख्या नीति कब लागू की गई ?

(A) 15 फरवरी 2000

(B) 15 फरवरी 2001

(C) 15 फरवरी 2002

(D) 14 फरवरी 2000

38. भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(A) बाजार कीमत को नियंत्रित करना

(B) गरीबों को खाद्य सुरक्षा देना

(C) कालाबाजारी रोकना

(D) निर्यात को बढ़ावा देना

Naib Tehsildar Paper 2018 General Study

39. द्वितीय हरित क्रान्ति का ध्यान किस पर केंद्रित है ?

(A) कृषि स्थिरता

(B) पर्यावरण इश्यू

(C) ग्रामीण असमानताएँ घटाना

(D) उपर्युक्त सभी

40. भारतीय अर्थव्यवस्था के किस क्षेत्र में छिपी हुई बेरोजगारी पाई जाती है ?

(A) कृषि

(B) उद्योग

(C) सेवायें

(D) विनिर्माण

41. विद्युत शक्ति की एक अश्व-शक्ति बराबर है?

(A) 746 वाट

(B) 1000 वाट

(C) 373 वाट

(D) 220 वाट

42. जब एक छड़ चुंबक को एक धागे के साथ स्वतंत्र रूप से लटकाएँ, तो यह हमेशा स्थिर रहती है :

(A) दक्षिण-उत्तर दिशा में

(B) उत्तर-दक्षिण दिशा में

(C) पूर्व-पश्चिम दिशा में

(D) पश्चिम-पूर्व दिशा में

43. संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सी.एन.जी.) का मुख्य घटक है :

(A) ब्यूटेन

(B) मीथेन

(C) ईथेन

(D) प्रोपेन

44. मानव आँखों में निकटदृष्टि (मायोपिया) की कमी को निम्न का उपयोग करके इसे ठीक किया जा सकता हैं

(A) समावतल लेंस

(B) समोत्तल लेंस

(C) अवतल लेंस

(D) उत्तल लेंस

45. दूध के खट्टेपन के लिए कौनसा जिम्मेदार है?

(A) साइट्रिक ऐसिड

(B) लैक्टिक ऐसिड

(C) ऐसीटिक ऐसिड

(D) फॉर्मिक ऐसिड

46. पृथ्वी की परत में सबसे अधिक प्रचुर मात्रा में कौनसा धातु है ?

(A) लौह

(B) ऐलुमिनियम

(C) कैल्सियम

(D) सोडियम

47. विभिन्न परमाणु संख्याओं के साथ विभिन्न तत्वों के अणु, जिनके पास समान परमाणु भार हैं, के रूप में जाना जाता है :

(A) आइसोमर

(B) समस्थानिक

(C) आइसोकोर

(D) आइसोबार

48. निम्न में से कौनसा प्रदूषण श्वसन रोगों का प्रमुख कारण है ?

(A) नाइट्रोजन ऑक्साइड

(B) कार्बन मोनोऑक्साइड

(C) विलंबित सूक्ष्मकण

(D) वाष्पित कार्बनिक यौगिक

49. कोशिका में नाभिक की खोज किसने की ?

(A) रॉबर्ट हुक

(B) रॉबर्ट ब्राउन

(C) पर्किन्जे

(D) ल्यूवेनहॉक

50. चमगादड़ अपने शिकार को खोजने और अंधेरी रात में उड़ने के लिए निम्नलिखित तरंगें उत्सर्जित एवं वापस प्राप्त करते हैं :

(A) अवश्रव्य तरंगें

(B) पराश्रव्य तरंगें

(C) पराबैंगनी तरंगें

(D) अवरक्त तरंगें

Naib Tehsildar Paper 2018 General Study

51. त्रिशूल चोटी किस राज्य में स्थित है ?

(A) हिमाचल प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) उत्तराखंड

(D) उत्तर प्रदेश

52. निम्न में से कौनसा एक जीवमंडल आरक्षित नहीं है ?

(A) मानस

(B) नोकरेक

(C) पचमढ़ी

(D) रणथम्भौर

53. रामसर सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया था ?

(A) अफगानिस्तान

(B) इराक

(C) ईरान

(D) तुर्की

54. करेवा मिट्टी किस राज्य में पाई जाती है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) जम्मू और कश्मीर

(D) उत्तराखंड

55. निम्नलिखित में से कौनसा एक पर्णपाती वृक्ष नहीं है ?

(A) अर्जुन

(B) गुरजन

(C) पलाश

(D) साल

56. निम्न में से कौनसी नदी पूर्व से पश्चिम में बहती है ?

(A) दिबांग

(B) लोहित

(C) मानस

(D) सुबनसिरी

57. निम्नलिखित में से कौनसा चैनल निकोबार द्वीप समूह से अंडमान को अलग करता है ?

(A) 8° चैनल 

(B) 9° चैनल 

(C) 10° चैनल 

(D) 11° चैनल

58. निम्नलिखित में से कौनसा सही सुमेलित नहीं है?

  बांध                नदी

(A) दुल्हस्ती   : चिनाब

(B) रिहन्द     : केन 

(C) पचेत      : दामोदर

(D) टिहरी     : भागीरथी

59. एशिया आपदा त्वरित सूचना केन्द्र स्थित है :

(A) बैंकाक

(B) केरल

(C) सूरत

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

60. भारतीय तटरेखा का कितना भाग आपदा से प्रभावित है ?

(A) 5340 किलोमीटर

(B) 5400 किलोमीटर

(C) 6200 किलोमीटर

(D) 5700 किलोमीटर

61. 1625-30 ईसवी के आसपास नूरपुर रियासत के किस राजा ने चम्बा रियासत के क्षेत्र में तारागढ़ किला बनाया ?

(A) बसु

(B) जगत सिंह

(C) जय सिंह

(D) राजरूप सिंह

Naib Tehsildar Paper 2018 General Study

62. उस योगी का क्या नाम था जिसने चम्बा रियासत के राजा साहिल वर्मन को रियासत की नई राजधानी का स्थल चुनने में मार्गदर्शन

किया ?

(A) गोरखनाथ

(B) भोलानाथ

(C) चरपटनाथ

(D) बालकनाथ

63. किस मुगल सम्राट ने कांगड़ा किले के अन्दर मस्जिद बनवाई ?

(A) हुमायूँ

(B) अकबर

(C) जहांगीर

(D) औरंगज़ेब

64. यूरोप के किस यात्री ने 1783 ईसवी के आसपास नाहन से नूरपुर होते हुए जम्मू की यात्रा की ?

(A) हरकोर्ट

(B) फोरस्टर

(C) विगने

(D) बर्नियर

65. 850-900 ईसवी के आसपास सुकेत रियासत ने कुल्लू के किस राजा को बन्दी बनाया ?

(A) सिद्ध पाल

(B) बहादुर सिंह

(C) भूप पाल

(D) बिधि सिंह

66. बुशहर के राजा केहरी सिंह और तिब्बत के मध्य किस सदी में संधि हुई ?

(A) 14वीं सदी

(B) 15वीं सदी

(C) 16वीं सदी

(D) 17वीं सदी

67. उन्नीसवीं सदी की पहली चौथाई के दौरान गोरखों और अंग्रेजों के मध्य किस स्थान पर निर्णायक युद्ध हुआ ?

(A) जातक हिल्स

(B) हरिपुर धार

(C) सेन धार

(D) धारथी धार

68. हिंडूर रियासत के शासक वंश की स्थापना किसने की ?

(A) बीर चन्द

(B) अजीत चन्द

(C) काहल चन्द

(D) बिक चन्द

69. किन दो ठकुराइयों को 1896 ईसवी में जुब्बल रियासत के अधीन कर दिया गया ?

(A) रावगढ़ और रतेश

(B) रावींगढ़ और सांगरी

(C) रावगढ और खनेटी

(D) रावगढ़ और ढाडी

70. 1857 के सैन्य विद्रोह के दौरान बुशहर रियासत के किस राजा ने अंग्रेजों के साथ प्रतिकूल व्यवहार किया ?

(A) शमशेर सिंह

(B) महेन्द्र सिंह

(C) उग्र सिंह

(D) रुद्र सिंह

71. निम्नलिखित में से किसे लाहौर षड्यन्त्र केस में मृत्युदण्ड दिया गया, जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल  दिया गया ?

(A) हृदय राम

(B) हरदेव

(C) मथरादास

(D) मियां जवाहर सिंह

72. नरेन्द्र मंडल (चैम्बर ऑफ प्रिंसज) की स्थापना कब हुई ?

(A) 1911 ई. को

(B) 1915 ई. को

(C) 1921 ई. को

(D) 1927 ई. को

Naib Tehsildar Paper 2018 General Study

73. 2011 की जनगणना के अनुसार हि.प्र. के किस जिले में अनुसूचित जातियों की आबादी का प्रतिशत सबसे कम था ?

(A) कुल्लू

(B) बिलासपुर

(C) लाहुल-स्पीति

(D) हमीरपुर

74. कौनसा पर्वतीय दर्रा सबसे अधिक ऊँचाई पर है ?

(A) कांगला

(B) परांगला

(C) कुंजम

(D) दराती

75. डोडरा- क्वार और सांगला (किन्नौर) के बीच कौनसी झील स्थित है ?

(A) करली

(B) करे

(C) घडासरू

(D) ब्राडोंसर

76. नीचे कुछ नदियों के और उनकी सहायक जलधाराओं के नाम हैं। इसमें से बेमेल को पहचानिये।

(A) यमुना – जलाल

(B) सतलुज – आंध्रा

(C) ब्यास – स्पिन

(D) चिनाव – मियार

77. पब्बर नदी का पोषक कौनसा हिमनद है ?

(A) कुल्टी

(B) शिल्ली

(C) चन्द्रनाहन

(D) पाचा

78. शिकारी देवी वन्य प्राणी शरणस्थल हिमाचल प्रदेश के मण्डी जिले के किस कस्बे के पास 

(A) जोगिन्द्रनगर

(B) सरकाघाट

(C) पंडोह

(D) सुन्दरनगर

79. फुलैच त्योहार हि.प्र. के किस क्षेत्र से मुख्य रूप से जुड़ा है ?

(A) भरमौर

(B) किन्नौर

(C) सिरमौर

(D) सप्रून

80. चम्बा का मिंजर मेला किस दिन शुरू होता

(A) सावन महीने के पहले सोमवार को 

(B) सावन महीने के दूसरे रविवार को 

(C) भादों महीने के पहले सोमवार को 

(D) भादों महीने के दूसरे रविवार को

81. निम्नलिखित में से कौन चित्रकला कलम केशवदास की रसिकप्रिया नायक-नायिका प्रसंग के बारे में है ?

(A) चम्बा

(B) बसोहली

(C) अर्की

(D) बिलासपुर

82. निम्नलिखित में से कौनसा मन्दिर पैगोडा शैली का है ?

(A) हिडिम्बा (मनाली)

(B) लक्षणा देवी (भरमौर)

(C) शिकारी देवी (छितराड़ी)

(D) हाटेश्वरी देवी ( हाटकोटी)

83. हि.प्र. में लगभग कितनी सेवाएँ पब्लिक सर्विस गारंटी एक्ट के अधीन शामिल कर दी गई हैं ?

(A) 127

(B) 147

(C) 167

(D) 187

84. हि.प्र. के चम्बा जिले में किस स्थान पर भेड़ प्रजनन फार्म है ?

(A) बाथरी

(B) सरोल

(C) महला

(D) बनीखेत

85. सुकेती जीवाश्म पार्क हि.प्र. के किस जिले में है ?

(A) मण्डी

(B) शिमला

(C) सिरमौर

(D) सोलन

86. शिमला शहर की बैंटनी कोठी जिसे ग्रीष्मकालीन महल के रूप में प्रयोग किया जाता था, किस रियासत की थी?

(A) जुब्बल 

(B) क्योंथल 

(C) पटियाला 

(D) सिरमौर

87. जुलाई 1939 ईसवी में किसने श्री धामी प्रेम प्रचारणी सभा की स्थापना की ?

(A) पंडित सीताराम

(B) भागमल सौठा

(C) सत्यदेव बुशैहरी

(D) दीनानाथ आंधी

88. हि.प्र. में सीमान्त जोतों का प्रतिशत लगभग कितना है ?

(A) 59.78

(B) 63.26

(C) 66.73

(D) 69.78

89. पाँच मेगावाट की बैरा डोल सौर परियोजना हि.प्र. के किस जिले में प्रस्तावित है ?

(A) मण्डी

(B) हमीरपुर

(C) ऊना

(D) बिलासपुर

90. बेटी है अनमोल योजना हि.प्र. में कब लागू हुई ?

(A) मार्च 2009 में

(B) जुलाई 2010 में

(C) अगस्त 2011 में

(D) सितम्बर 2012 में

91. किस भारतीय राष्ट्रपति ने ‘दि टर्बलेंट ईयर्स, 1980-1996’ पुस्तक लिखी ?

(A) प्रणव मुखर्जी

(B) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम

(C) के. आर. नारायणन

(D) रामनाथ कोविंद

92. 6 अप्रैल, 1980 में स्थापना के समय भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) अटल बिहारी बाजपेयी

(B) श्यामा प्रसाद मुखर्जी

(C) एल.के. आडवाणी

(D) मुरली मनोहर जोशी

93. निम्न में से कौन स्वतन्त्रता उपरान्त भारतीय सेना के कमांडर-इन-चीफ रहे ?

(A) जनरल सर रोब लोकहार्ट

(B) जनरल सर रौय बुचर

(C) जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) के. एम. करिअप्पा

(D) उपर्युक्त सभी

94. 2018 के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारत के खिलाड़ियों को किस खेल में सभी प्रतिभागियों को पदक मिला ?

(A) निशानेबाजी

(B) कुश्ती

(C) बैडमिन्टन

(D) वेटलिफ्टिंग

95. 2017 का खेल रत्न पुरस्कार किसे दिया गया ?

(A) देवेन्द्र झाझारिया

(B) सरदार सिंह

(C) देवेन्द्र झाझारिया एवं सरदार सिंह दोनों को

(D) दीपा करमाकर

96. 26 जनवरी, 2017 के 68वें गणतंत्र दिवस परेड पर कौन मुख्य अतिथि थे ?

(A) अबुधाबी के राजकुमार

(B) ईरान के राष्ट्रपति

(C) रूस के राष्ट्रपति

(D) अमेरिका के राष्ट्रपति

97. माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने वर्तमान में किसे भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया है ?

(A) अनुराग ठाकुर

(B) शरद पवार

(C) विनोद रॉय

(D) राजीव शुक्ला

98. सत्ताधारी दल के राष्ट्रपति के प्रत्याशी रामनाथ कोविन्द के विरुद्ध विरोधी दल के प्रत्याशी के रूप में किसने चुनाव लड़ा ?

(A) मीरा कुमार

(B) मीरा नायर

(C) राजमोहन गाँधी

(D) रेणुका चौधरी

99. 2017 में यूनेस्को द्वारा किस भारतीय शहर को विश्व धरोहर शहर घोषित किया गया है ?

(A) जयपुर

(B) वाराणसी

(C) अहमदाबाद

(D) लखनऊ

100. 2017 में किसे भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?

(A) प्रसून जोशी

(B) अनुपम खेर

(C) शर्मिला टैगोर

(D) बाबुल सुप्रियो

101. सन् 2017 का दादा साहेब फाल्के सम्मान किसे दिया गया ?

(A) के. विश्वनाथ

(B) दिलीप कुमार

(C) मनोज कुमार

(D) विनोद खन्ना

102. वर्तमान में श्रीनगर व जम्मू के बीच किस सबसे लम्बी सड़क सुरंग का प्रधान मंत्री ने अनावरण किया ?

(A) चैनानी-नासरी

(B) ढोला-सादिया

(C) जोजिला सुरंग

(D) सेंडविन सड़क सुरंग

103 मई 2017 में इसरो ने किस दक्षिण एशियाई सैटेलाइट का प्रक्षेपण किया ?

(A) जीसैट-17

(B) जीसैट-12

(C) जीसैट-09

(D) जीसैट- 07

104. 5-25 अक्टूबर, 2017 को पर्यटन मन्त्रालय द्वारा आयोजित ‘पर्यटन पर्व’ का मूल बिन्दु क्या था ?

(A) एक भारत श्रेष्ठ भारत

(B) एक भारत स्वच्छ भारत

(C) एक भारत एक संस्कृति

(D) एक भारत एक विश्व

105. सन् 2017 में निम्न में से किसे पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया ?

(A) शरद पवार

(B) मुरली मनोहर जोशी

(C) पी.ए. संगमा

(D) उपर्युक्त सभी को

106. किस तिथि को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है ?

(A) 21 जून

(B) 5 मार्च

(C) 24 अक्टूबर

(D) 25 दिसम्बर

107. सन् 2017 का भूपेन हजारिका राष्ट्रीय पुरस्कार किसे दिया गया ?

(A) हरप्रसाद दास

(B) येशे दोरजी थोंगशी

(C) मनु एस. पिल्लई

(D) पारो आनन्द

108. भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?

(A) ओमप्रकाश रावत

(B) अचल कुमार जोती

(C) नवीन चावला

(D) एन. गोपालस्वामी

109. अक्टूबर 2017 में गुजरात में प्रथम बार नौका सेवायें किन स्थानों के मध्य प्रारम्भ हुईं ?

(A) घोघा – दाहेज

(B) भरूच – केवादिया

(C) अरणाकुलम – कालामसरी

(D) कन्याकुमारी  –  अलूर पोर्ट

110. निम्न में से किसे 2017 का इन्दिरा गाँधी शान्ति, निरस्त्रीकरण एवं विकास का सम्मान दिया गया ?

(A) प्रणब मुखर्जी

(B) मनमोहन सिंह

(C) कपिल सिब्बल

(D) पी. चिदम्बरम

111. निम्न में से किस भारतीय मूल के व्यक्ति को दवा एवं सामुदायिक सेवाओं में योगदान हेतु आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रदान

किया गया ?

(A) पुरुषोत्तम सावरिकर

(B) मक्खन सिंह खंगुरे

(C) विजय कुमार

(D) उपर्युक्त सभी को 

112. निम्न में से किसे 2017 का फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लिजेंड ओनेयूर’ दिया गया ?

(A) सचिन तेन्दुलकर

(B) सौमित्रा चटर्जी

(C) अमिताभ बच्चन

(D) सत्यजीत रे

113. निम्न में से किस भारतीय न्यायाधीश को अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का जज चुना गया ?

(A) नगेन्द्र सिंह

(B) जगदीश भगवती

(C) दीपक मिश्रा

(D) दलवीर भंडारी

114. वर्तमान में लीक हुए “पेराडाइज पेपर्स” किससे संबंधित थे ?

(A) रॉ के गुप्त दस्तावेज

(B) के. जी. बी. के गुप्त दस्तावेज

(C) सी.आई.ए. के गुप्त दस्तावेज

(D) गुप्त टैक्स हैवंज में निवेश

115. यूनेस्को को छोड़ने की इच्छा किन देशों ने व्यक्त की ?

(A) अमेरिका एवं इजराइल

(B) सीरिया एवं ईरान

(C) चीन एवं पाकिस्तान

(D) कोरिया एवं जापान

116. सन् 2017 का नोबेल शान्ति पुरस्कार किस संगठन को दिया गया ?

(A) यूनेस्को

(B) डब्ल्यू.एच.ओ.

(C) आई.सी.ए.एन.

(D) आई.एल.ओ.

117. सन् 2017 का ब्रिक्स का नौवाँ सम्मेलन किस देश में हुआ ?

(A) रूस

(B) चीन

(C) भारत

(D) दक्षिण अफ्रीका 

118. दक्षेस (सार्क) के कुल कितने सदस्य हैं ?

(A) 8

(B) 7

(C) 6

(D) 5

119. संयुक्त राष्ट्र महासचिव कौन हैं ?

(A) कोफी अन्नान

(B) अन्टोनियो गुटेरस

(C) बान-की-मून

(D) पेरेज डी. क्यूलर

120. वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री कौन हैं ?

(A) शाहिद खाकन अब्बासी

(B) नवाज शरीफ

(C) बेनजीर भुट्टो

(D) आसिफ अली जरदारी

Leave a Comment

error: Content is protected !!
IIT Mandi Junior Assistant Vacancies 2023 HP Secretariat Driver Vacancy 2023 NSTI Shimla Recruitment 2022 Apply CIPET Baddi Faculty Recruitment 2022 IIT Mandi Research Associate Recruitment 2022