HP Study Guru

Naib Tehsildar Paper 2017 Main HPPSC

Naib Tehsildar Paper 2017 : In this article I have shared the Previous Year Solved paper of Naib tehsildar main exam 2017 GS. PDF Also Available of this paper to download.

1. रावी नदी का प्राचीन नाम क्या था ?
(A) विपासा
(B) अस्कनी
(C) परूशणी
(D) वितस्ता

2. सबसे बड़ा हिमनद (Glacier) बड़ा शिगड़ी हिमनद कहाँ पर है ?
(A) लाहौल में
(B) किन्नौर में
(C) चम्बा में
(D) सिरमौर में

3.वाढ़ दर्रा किसके बीच में है ?
(A) चम्बा तथा पांगी के बीच में
(B) किन्नौर तथा गढ़वाल के बीच में
(C) सिरमौर तथा गढ़वाल के बीच में
(D) धर्मशाला तथा चम्बा के बीच में

4. निम्न किस चम्बा नरेश का सबसे प्रारंभिक अभिलेख है ?

(A) सेन वर्मन
(B) मेरू वर्मन
(C) हंस वर्मन
(D) लक्ष्मी वर्मन

5.किस ई. सदी में हिमाचल प्रदेश में तुर्कों का प्रथम आक्रमण हुआ ?
(A) नौवीं सदी ई. में
(B) दसवीं सदी ई. में
(C) ग्यारहवीं सदी ई. में
(D) बारहवीं सदी ई. में

6.1857 ई. में अंग्रेजों ने किस स्थान की सेना को एहतियाती कार्यवाही के तौर पर भंग किया ?
(A) कांगड़ा तथा नूरपुर की चतुर्थ नेटिव इन्फेन्टरी
(B) कुल्लु दुर्ग की नेटिव इन्फेन्टरी
(C) बिलासपुर दुर्ग की नेटिव इन्फेन्टरी
(D) शिमला दुर्ग की नेटिव इन्फेन्टरी P.T.O.

7. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश के किस जिले की सामान्यतः न्यूनतम साक्षरता है ?

(A) कांगड़ा की
(B) शिमला की
(C) हमीरपुर की
(D) चम्बा की

8. ऊना जिले के डेरा बाबा रूद्रु में पंच भीष्म मेला कब मनाया जाता है ?

(A) पौष पूर्णिमा को

(B) मार्गशीर्ष पूर्णिमा को

(C) कार्तिक पूर्णिमा को

(D) ज्येष्ठ पूर्णिमा को

9. 2011 ई. की जनगणना के अनुसार हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जाति कितनी थी ?

(A) 28.45%

(B) 25%

(C) 30%

(D) 34.5%

  1. 2017 ई. के हि. प्र. विधान सभा चुनावों में कितनी स्त्रियाँ निर्वाचित हुईं ?

(A) 01

(B) 02

(C) 03

(D) 04

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi
  1. हि. प्र. विधान सभा में लोकायुक्त बिल किस वर्ष प्रस्तुत किया गया ?

(A) अप्रैल 1, 1983

(B) मई 1, 1983

(C) जून 1, 1983

(D) जुलाई 1, 1983

  1. 2014 ई. में हिमाचल प्रदेश की कितनी पंचायतों को पिछड़ा घोषित किया गया ?

(A) 551

(B) 581

(C) 611

(D) 681

  1. नागर में ‘दि हाल एस्टेट’ को किसने इंटरनेशनल रोरिक मैमोरियल ट्रस्ट को दान में दिया ?

(A) अमृता शेरगिल ने

(B) निकोलस रोरिक ने

(C) देविका रानी ने

(D) सी. एस. रोरिक ने

  1. मुख्य मंत्री कन्यादान स्कीम (2008-09 ई.) के अंतर्गत विधवा, तलाकशुदा तथा निस्सहाय स्त्रियों की पुत्रियों के विवाह हेतु कितनी राशि देने की व्यवस्था की गई है ?

(A) 5100 रुपये

(B) 10001 रुपये

(C) 11000 रुपये

(D) 11001 रुपये

  1. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सिक्खों की संख्या सबसे अधिक है ?

(A) कांगड़ा में

(B) ऊना में

(C) मंडी में

(D) शिमला में

  1. ह्यूमन डवलपमेंट इंडेक्स ( 12 वीं योजना) में हिमाचल प्रदेश का दर्जा कहाँ है ?

(A) प्रथम

(B) द्वितीय

(C) तृतीय

(D) चतुर्थ

  1. जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रिन्यूअल मिशन (2005) के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के कौनसे शहर उपयुक्त बने हैं ?

(A) केवल धर्मशाला

(B) केवल शिमला

(C) शिमला तथा धर्मशाला दोनों ही

(D) शिमला, धर्मशाला तथा मंडी

18.अमृता शेरगिल का जन्म कहाँ हुआ ?

(A) पेरिस में

(B) लन्दन में

(C) बर्लिन में

(D) बुडापेस्ट में

  1. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में सीमेन्ट के दो बड़े प्लांट हैं ?

(A) शिमला में

(B) सोलन में

(C) कुल्लु में

(D) सिरमौर में

  1. 1651 ई. में रघुनाथजी की मूर्ति को अयोध्या से कुल्लु कौन लाया ?

(A) दामोदर दास

(B) राजा जगत सिंह

(C) विष्णु शर्मा

(D) खुशाल चन्द

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi
  1. 1968 ई. में चिकित्साशास्त्र में नोबल पुरस्कार क़िसे मिला ?

(A) सी. वी. रमण

(B) सी. चन्द्रशेखर

(C) हरगोबिन्द खुराना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. भारत की प्रथम महिला मंत्री कौन थी ?

(A) राजकुमारी अमृत कौर

(B) सुचेता कृपलानी

(C) विजया लक्ष्मी पंडित

(D) इन्दिरा गांधी

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi

  1. निम्न में से कौनसा नर्तक / नर्तकी सही सुमेलित नहीं है ?

(A) उदय शंकर – विलय शैली नृत्य

(B) शम्भु महाराज – कथक

(C) सितारा देवी – कथक

(D) यामिनी कृष्णामूर्ति – ओडिसी

  1. भारत में निम्न में से कौनसी नदी का पुल सबसे लम्बा है ?

(A) विन्ध्या सेतु, नासिक

(B) गोदावरी सेतु, जबलपुर

(C) एम. जी. सेतु, पटना

(D) जवाहर सेतु, चेन्नई

  1. हीराकुड डैम किस नदी पर निर्मित है ?

(A) ताप्ती

(B) महानदी

(C) कृष्णा

(D) विन्ध्या

  1. निम्न में से कौन-सा कलाकार अपने संगीत उपकरण के साथ सही सुमेलित नहीं है ?

(A) अलाउद्दीन खान- सरोद

(B) शिव कुमार शर्मा – संतूर

(C) बिस्मिल्ला खान – शहनाई

(D) अली अकबर खान – बाँसुरी

27. निम्न में से डी. एम. के. दल का चुनाव चिह्न कौनसा है ?

(A) गुलाब

(B) आरोही सूर्य

(C) आरोही चन्द्रमा

(D) मयूर

  1. किस संवैधानिक संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष कर दी गई

(A) 42वाँ

(B) 51वाँ

(C) 61वाँ

(D) 58वाँ

  1. भारतीय संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?

(A) 12

(B) 10

(C) 08

(D) 07

  1. भारत का नवीनतम राजधानी नगर कौनसा है ? .

(A) देहरादून

(B) भुवनेश्वर

(C) राँची

(D) अमरावती

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi
  1. भारत का मुख्य चुनाव आयुक्त कौन है ?

(A) नसीम जैदी

(B) अचल कुमार जोती

(C) ओम प्रकाश रावत

(D) अशोक लावासा –

  1. सुप्रीम कोर्ट के निम्नलिखित किस न्यायाधीश ने उसके मुख्य न्यायाधीश के आचरण का विरोध नहीं किया है ?

(A) जे. चेलमेश्वर ने

(B) अर्जन कुमार सीकरी ने

(C) रंजन गोगोई ने

(D) कुरियन जोसफ ने

  1. भारत ईरान के लिए निम्न में से कौनसा बन्दरगाह विकसित कर रहा है ?

(A) चाबहार

(B) अबादान

(C) बन्दर अब्बास

(D) दोहाज

  1. भारत का मुख्य आर्थिक सलाहकार कौन

(A) रघुराम राजन

(B) अरविन्द वर्मानी

(C) अरविन्द सुब्रमनियन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. भारतीय राजनीतिज्ञ तथा पूर्व अधिकारी जिसने 1966 ई. में जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप तथा 1974 ई. में सीनियर खिताब जीता, वह कौन था ?

(A) नवजोत सिंह सिधु

(B) किरण बेदी

(C) अरविन्द केजरीवाल

(D) परगट सिंह

  1. केन्द्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?

(A) अहमदाबाद में

(B) चेन्नई में

(C) बंगलूरू में

(D) कटक में

  1. इन्दिरा आवास योजना में बी. पी. एल. ग्रामीण घरों को बनाने में केन्द्रीय तथा राज्य सरकारों द्वारा किस अनुपात में सहायता करने की व्यवस्था है ?

(A) 25 : 75

(B) 50:50

(C) 75 : 25

(D) 80 : 20

  1. “आज लिखेंगे कल” किस टीवी की टैग लाइन है ?

(A) सोनी टीवी

(B) जी टीवी

(C) स्टार टीवी

(D) एनडीटीवी

  1. भारत की नवीनतम मिस वर्ल्ड कौन है ?

(A) ऐश्वर्या राय

(B) लारा दत्ता

(C) प्रियंका चोपड़ा

(D) मानुषी छिल्लर

  1. दलीप ट्रॉफी किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A) क्रिकेट

(B) टेबल टेनिस

(C) हॉकी

(D) बैडमिन्टन

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi
  1. विश्व अर्थ डे (World Earth Day) कब होता है ?

(A) 2 अप्रैल को

(B) 12 अप्रैल को

(C) 25 अप्रैल को

(D) 22 अप्रैल को

  1. वित्त वर्ष 2018-19 में भारत का प्रक्षेपित वित्तीय घाटा कितना है ?

(A) 3.2%

(B) 4.0%

(C) 3.5%

(D) 3.8%

  1. विम्बल्डन ट्रॉफी किससे सम्बन्धित है ?

(A) हॉकी

(B) टेबल-टेनिस

(C) टेनिस

(D) बैडमिन्टन

  1. चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (Corridor) पाकिस्तान में कहाँ समाप्त होता है ?

(A) कराची बन्दरगाह पर

(B) मुंद्रा बन्दरगाह पर

(C) दोहाल बन्दरगाह पर

(D) ग्वादर बन्दरगाह पर

  1. कतर (Qatar) की क्या मुद्रा है ?

(A) यूरो

(B) रियाल

(C) रूबल

(D) डालर

  1. किस देश में पुलित्जर प्राइज प्रारम्भ किया गया था ?

(A) यू.एस.ए. में

(B) जर्मनी में

(C) ग्रेट ब्रिटेन में

(D) स्वीडन में

  1. यू. एन. ओ. के घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर कहाँ

हुए ?

(A) न्यूयार्क में

(B) केनबरा में

(C) ब्रुसेल्स में

(D) सैन फ्रांसिस्को में

  1. आर्गेनाइजेशन ऑफ पेट्रोलियम एक्सपोर्टिंग कन्ट्रीज (OPEC) का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) वाशिंग्टन में

(B) तेहरान में

(C) वियना में

(D) रियाध में

  1. 49वाँ पैरलल (49th Parallel) किसके बीच सीमा बनाता है ?

(A) डेनमार्क तथा स्वीडन

(B) कनाडा तथा यू. एस. ए.

(C) रूस तथा तुर्की

(D) यू. एस. ए. तथा मेक्सिको

  1. स्पेन के किस प्रदेश ने अपनी स्वतन्त्रता घोषित की है ?

(A) बार्सिलोना

(B) लिस्बन

(C) प्राग

(D) कैटेलोनिया

  1. ब्रिक्स डवलपमेंट बैंक का नया नाम क्या है ?

(A) न्यू डवलपमेंट बैंक

(B) नेशनल बैंक ऑफ ब्रिक्स कन्ट्रीज

(C) माडर्न डवलपमेंट बैंक

(D) ब्रिक्स इन्टरनेशनल बैंक

  1. 2018 ई. में विश्व आर्थिक मंच का अधिवेशन कहाँ हुआ ?

(A) लोकान में

(B) बर्लिन में

(C) दावोस में

(D) शंघाई में

  1. आंग सान सू की म्यांमार में क्या हैं ?

(A) प्रेसीडेन्ट

(B) स्टेट काउंसलर

(C) प्रधान मंत्री

(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त

  1. किस खगोलज्ञ, भौतिक विज्ञानी, इन्जीनियर तथा गणितज्ञ के यह कहने पर कि पृथ्वी सूर्य के गिर्द घूमती है, उसे अफवाह मानकर उसके ऊपर अभियोग चलाया गया ?

(A) जी. गैलिलियो

(B) जान एल. बेयर्ड

(C) जेम्स स्टीफन

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं.

  1. स्विट्जरलैंड के सदन का क्या नाम है ?

(A) कांग्रेस

(B) नेशनल असेम्बली

(C) डायट

(D) फेडरल असेम्बली

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi
  1. ‘दि हेरल्ड’ नामक समाचार पत्र किस देश का –

(A) भारत का

(B) यू. एस. ए. का

(C) ग्रेट ब्रिटेन का

(D) जर्मनी का

  1. निम्न कौनसी न्यूज एजेंसी (News Agency) अपने देश के साथ सही सुमेलित नहीं है ?

(A) रायटर – ग्रेट ब्रिटेन

(B) यूनाइटिड न्यूज ऑफ इंडिया – भारत

(C) एसोसिएटिड प्रेस – यू. एस. ए.

(D) इस्लामिक रिपब्लिक न्यूज एजेंसी – पाकिस्तान

  1. ‘दि सिटी ऑफ सेवन हिल्ज’ किसे कहते है?

(A) मनीला में

(B) रोम को

(C) बैंकॉक को

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. 2022 ई. में वर्ल्ड कप फुटबॉल कहाँ पर होगा ?

(A) कतर में

(B) रूस में

(C) ब्राजील में

(D) यू. एस. ए. में

  1. सिनेमा में जीवनकालीन सफलताओं पर किस भारतीय को प्रथम ऑस्कर अवार्ड मिला ?

(A) ए. आर. रहमान को

(B) अमिताभ बच्चन को

(C) सत्यजीत राय को

(D) दलीप कुमार को

  1. 1857 ई. के विद्रोह का बरेली में कौन नेता था ?

(A) खान बहादुर खान

(B) हजरत महल

(C) कुँवर सिंह

(D) अब्दुल्ला खान

  1. कौनसा इतिहासकार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बनने में सुरक्षा कवच सिद्धान्त का विरोध करता है ?

(A) आर. सी. मजूमदार

(B) वी. डी. सावरकर

(C) बिपन चन्द्र

(D) हरबन्स मुखिया

  1. स्वराज दल ने विधान परिषद् में किसे अपना नेता चुना ?

(A) सी. आर. दास को

(B) विट्ठलभाई पटेल को

(C) मोतीलाल नेहरू को

(D) बी. जी. तिलक को

  1. मुम्बई में कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ ?

(A) सेंट जेवियर कॉलेज में

(B) सोफिया कॉलेज में .

(C) एस. एन. डी. टी. विमैन कॉलेज में

(D) गोकुलदास तेजपाल कॉलेज में

  1. क्रांतिकारियों ने राजा महेन्द्रप्रताप को राष्ट्रपति तथा बर्कतुल्लाह को प्रधान मंत्री की उपाधियाँ कहाँ दीं ?

(A) सिंगापुर में

(B) काबुल में

(C) हाँग काँग में

(D) बर्लिन में

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi
  1. निम्न में आजाद हिन्द फौज के साथ कौन सम्बद्ध नहीं था ?

(A) बलवीर सिंह

(B) मोहन सिंह

(C) निरंजन सिंह गिल

(D) सुभाष चन्द्र बोस

  1. भारत के विभाजन का किसने समर्थन किया ?

(A) अगस्त ऑफर ने

(B) क्रिप्स मिशन प्लान ने

(C) सी. आर. फार्मूला ने

(D) केबिनेट मिशन प्लान ने

  1. निम्न में से औपनिवेशिक सरकार ने भारत में क्या नहीं किया ?

(A) सती प्रथा का अन्त

(B) रेलवे की स्थापना

(C) सामाजिक विधि-निर्माण

(D) मत देने की आयु कम करके बीस वर्ष करना

  1. बटलर कमेटी के बारे में क्या सत्य है ?

(A) अंग्रेजी सरकार तथा राज्यों के सम्बन्धों को जाँचना

(B) शैक्षिक सुधारों को लागू करना

(C) अराजकता को नियंत्रित करना

(D) नारी सशक्तिकरण

  1. 1858 ई. के एक्ट के अन्तर्गत सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर इंडिया के बारे में सत्य क्या है ?

(A) वह भारतीय मामलों का एक ब्रिटिश मंत्री था

(B) वह विरोधी दल का नेता था

(C) एक विशिष्ट आई. सी. एस. (ICS) अधिकारी

(D) उसे पूर्व सेना का जनरल होना अनिवार्य था

  1. लार्ड रिपन को किस विशेष विषय पर अपने विधि-निर्माण के साथ समझौता करना पड़ा ?

(A) वर्नाक्युलर प्रेस एक्ट को रद्द करने में

(B) स्थानीय स्वशासन के बारे में

(C) वित्तीय विकेन्द्रीकरण के लिए

(D) इल्बर्ट बिल के बारे में

  1. अफगान शासक के साथ डूरण्ड रेखा समझौते (Durand Line Agreement) पर कब हस्ताक्षर हुए ?

(A) 1891 ई. में

(B) 1892 ई. में

(C) 1893 ई. में

(D) 1894 ई. में

  1. बी. आर. अम्बेडकर के साथ कौनसा सम्बन्धित नहीं है ?

(A) बहिष्कृत भारत

(B) इण्डियन शिड्यूल्ड कास्ट पार्टी

(C) इंडिपेंडेन्ट लेबर पार्टी

(D) कास्ट इन इंडियां

  1. फेडरेशन ऑफ इण्डियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री की स्थापना कब हुई ?

(A) 1927 ई. में

(B) 1925 ई. में

(C) 1928 ई. में

(D) 1930 ई. में

  1. 1905 ई. में सर्वेंट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी किसने प्रारम्भ की ?

(A) बाल गंगाधर तिलक ने

(B) लाजपत राय ने

(C) गोपाल कृष्ण गोखले ने

(D) लाल हरदयाल ने

Naib Tehsildar Paper 2017 Solved paper in Hindi
  1. तिलक ने ‘होम रूल लीग’ कब बनाई ?

(A) 1915 ई. में

(B) 1916 ई. में

(C) 1917 ई. में

(D) 1918 ई. में

  1. 1946 ई. में संवैधानिक असेम्बली ने अपना स्थायी प्रधान किसे चुना ?

(A) जवाहरलाल नेहरू को

(B) बी. आर. अंबेडकर को

(C) सरदार पटेल को

(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को

  1. वी. डी. सावरकर हिन्दू महासभा के प्रधान कब बने ?

(A) 1934 ई. में

(B) 1936 ई. में

(C) 1937 ई. में

(D) 1940 ई. में

  1. लार्ड माउंटबैटन किसके स्थान पर भारत के वायसराय बने ?

(A) लार्ड वेवल

(B) लार्ड लिनलिथगो

(C) लार्ड इरविन

(D) अर्ल ऑफ वेलिंगटन

  1. लंदन में सर कर्जन विल्ली की हत्या किसने की ?

(A) चापेकर बन्धुओं ने

(B) भगत सिंह ने

(C) सूर्य सेन ने

(D) मदनलाल ढींगरा ने

  1. निम्न में से कौनसा गांधीजी द्वारा प्रकाशित नहीं किया जाता था ?

(A) यंग इंडिया

(B) फ्री इंडिया

(C) इंडियन ओपीनियन

(D) दि हरिजन

  1. गांधीजी की शिक्षाओं में निम्न में से कौनसी तकनीक नहीं थी ?

(A) बदला

(B) हिजरत

(C) व्रत

(D) अहिंसा

  1. गांधी की प्रजातंत्र स्कीम में निम्न क्या नहीं था ?

(A) पंचायतों के प्रत्यक्ष चुनाव

(B) पंचायतों के ऊपर अप्रत्यक्ष चुनाव

(C) दल – प्रणाली की विरोधता –

(D) राज्य तथा केन्द्रीय विधानमंडलों के प्रत्यक्ष चुनाव

  1. गांधी के अनुसार निम्न में कौनसा सही सत्याग्रही नहीं है ?

(A) जो अपने विश्वास से कार्य करता है

(B) जो अपने अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष में दुःख सहने के लिए सदैव तैयार रहता

(C) यह कमजोर का शस्त्र है

(D) उसे गैरकानूनी प्रथाओं का पालन नहीं करना चाहिए

  1. शैवमत का प्राचीनतम् मत कौन था ?

(A) कापालिक

(B) पाशुपत

(C) वीरशैव

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. विष्णु का नौवां (Ninth) अवतार कौन था ?

(A) बुद्ध

(B) काल्की (कल्कि)

(C) कृष्ण

(D) राम

  1. निम्न में से राममोहन राय के बारे में क्या सही नहीं है ?

(A) उन्होंने सती प्रथा का विरोध किया –

(B) वह ईसाई धर्म से प्रभावित थे, परन्तु

वह उसमें पूर्णतया विश्वास नहीं करते थे

(C) गलत धार्मिक प्रथाओं के आलोचक

(D) आर्य समाज के आलोचक

  1. प्रभंजन (Hurricane) की प्रति घंटा गति कितनी होती है ?

(A) 200 किमी. के ऊपर

(B) 210 किमी. के ऊपर

(C) 150 किमी के ऊपर

(D) 120 किमी के ऊपर

  1. दक्षिण एशिया की कितनी जनसंख्या है ?

(A) विश्व की एक-तिहाई

(B) विश्व की एक-चौथाई

(C) विश्व की एक- पाँचवीं

(D) विश्व को एक-छठवीं

  1. भारत में सबसे अधिक द्वीप कहाँ हैं ?

(A) अरब सागर में

(B) हिन्द महासागर में

(C) बंगाल की खाड़ी में

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

  1. भारत की सबसे लम्बी तट रेखा कहाँ है ?

(A) गुजरात में

(B) ओडिशा में

(C) कर्नाटक में

(D) महाराष्ट्र में

  1. रिक्टर स्केल क्या होता है ?

(A) यह समुद्री तूफानों को मापता है

(B) यह हवाओं पर नियन्त्रण रखता है

(C) यह भूचाल की गति मापता है

(D) यह सौर मंडल पर नियन्त्रण रखता है

  1. जम्मू-कश्मीर का संविधान कब आरम्भ हुआ ?

(A) 26 जनवरी, 1950

(B) 26 जनवरी, 1957

(C) 26 जनवरी, 1956

(D) 26 जनवरी, 1952

  1. 2004 ई. में किन चार प्रादेशिक भाषाओं को अनुच्छेद VIII में मिलाने से, भाषाओं की संख्या 22 हो गई ?

(A) बोदो, मैथिली, डोगरी, भोजपुरी

(B) मैथिली, भोजपुरी, सिन्धी, डोगरी

(C) डोगरी, सिन्धी, मैथिली, बोदो

(D) डोगरी, मैथिली, बोदो, सन्थाली

  1. राष्ट्र की अर्थव्यवस्था में ‘बफर स्टॉक’ क्या होता है ?

(A) भारत में अनाज के संकट से निपटने के लिए यह गेहूँ तथा चावल का खाद्य भण्डार है

(B) गृहस्थों द्वारा अनाज को गोदामों में रखना

(C) चोर – बाजारी के लिए अनाज को छिपाकर रखना

(D) उपभोज्य न करने वाला अनाज

  1. ब्रिक्स (BRICS) देशों का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) शंघाई

(B) नई दिल्ली

(C) मनीला

(D) मास्को

  1. फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार किस देश में सबसे अधिक अरबपति (Billionaires) हैं ?

(A) जापान

(B) भारत

(C) जर्मनी

(D) फ्रांस

Download Answer Keys PDF

Leave a Comment

error: Content is protected !!
IIT Mandi Junior Assistant Vacancies 2023 HP Secretariat Driver Vacancy 2023 NSTI Shimla Recruitment 2022 Apply CIPET Baddi Faculty Recruitment 2022 IIT Mandi Research Associate Recruitment 2022