Kullu District GK Questions in Hindi In this posts I have shared the top most important GK Question Answers of District Kullu of Himachal Pradesh.
Also Read District Kinnaur GK in Hindi
Kullu District GK Questions in Hindi Some Important Facts
- जिले के रूप में गठन – 1963 –
- जिला मुख्यालय- कुल्लू
- जनसंख्या घनत्व -79 (2011 में)
- साक्षरता दर – 80.14% (2011 में)
- कुल क्षेत्रफल – 5503 वर्ग किलोमीटर
- जनसंख्या – 4,37,474 (2011 में)
- लिंग अनुपात – 950 (2011 में)
- दशकीय वृद्धि दर-14.65% ( 2001-2011 में)
- कुल गाँव-172 (आबाद गाँव-172)
- ग्राम पंचायतें – 204
- विकास खण्ड-5 (2014 तक)
- विधानसभा सीटें -4
- हवाई अड्डा – भुंतर –
- लोकसभा क्षेत्र-मण्डी
- किताबें- (i) ‘हिमालयन डिस्ट्रिक्ट ऑफ कुल्लू और लाहौल-स्पी (ii) ‘कुल्लूत देश की कहानी’-लाल चंद्र प्रार्थी (1972 ई. में)
Kullu District GK Questions in Hindi MCQ
1. रमणीय गाँव मलाना का सर्वमान्य शासक कौन है?
…
Answer is A)
जमलू
2. प्राचीन समय में कुल्लू का मुख्यालय कहाँ था?
…
Answer is B)
जगतसुख
3. निम्नलिखित में कौन-सा कुल्लू के निकट नहीं है?
…
Answer is D)
कालाटोप
4. रघुनाथ जी की मूर्ति ई. सन्………….में अयोध्या से कुल्लू लाई गई?
…
Answer is D)
1651
5. ‘वाजिरी रूपी’ …… जिले में है।
…
Answer is C)
कुल्लू
6. कुल्लू की राजधानी राजा जगत सिंह के शासन के दौरान ई. सन ………… में नग्गर से सुल्तानपुर स्थानांतरित की गई।
…
Answer is B)
1660
7. कुल्लू के पालों को सिखों ने कब हराया था ?
…
Answer is C)
1820
8. महाभारत के पात्र भीम के पुत्र घटोत्कच का जन्म किस जिले में हुआ था ?
…
Answer is A)
कुल्लू
9. कुल्लू जिले का ‘मलाना गाँव’ किस बात के लिए प्रसिद्ध है?
…
Answer is C)
संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र
10. “निर्मण्ड” किससे संबंधित है (कुल्लू जिले का एक स्थान)
…
Answer is D)
परशुराम
Kullu District GK Questions in Hindi MCQ
11. किस विदेशी पर्यटक ने प्राचीनकालीन कुल्लू राज्य के वैभव पर विस्तार से लिखा है?
…
Answer is C)
ह्वेनत्सांग
12. कुल्लू रियासत का सबसे शक्तिशाली राजा कौन था?
…
Answer is B)
जगत सिंह
13. हिमाचल प्रदेश के किस ग्राम में विश्व का प्राचीनतम लोकतंत्र रहा है?
…
Answer is C)
मलाना
14. किस शासक ने कुल्लू में रघुनाथ की मूर्ति की स्थापना 1653 ई. में की थी?
…
Answer is B)
जगत सिंह
15. सलारी पत्थर लेख कुल्लू का क्या महत्व है?
…
Answer is B)
इसके अनुसार गुप्त शासक चन्द्रगुप्त ने पहाड़ी शासकों से सैनिक सहायता प्राप्त की थी
16. अलैन- दुहनगन किस जिले में है?
…
Answer is B)
कुल्लू
17. कुल्लू में मलाना किस लिए जाना जाता है?
…
Answer is D)
उपरोक्त सभी
18. निम्न में से कौन कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रही?
…
Answer is A)
शमशी
19. कुलूत (कुल्लू) रियासत का संस्थापक कौन था?
…
Answer is B)
विहंगमणिपाल
20. निम्न में से कुलूटा (कुल्लू) रियासत की प्राचीनतम राजधानी कहाँ पर स्थित है?
…
Answer is A)
नग्गर
Kullu District GK Questions in Hindi MCQ
21. सबसे कम आबाद गाँव हिमाचल प्रदेश के किस जिले में है?
…
Answer is A)
कुल्लू
22.कुल्लू जिले की जनसंख्या (2011 में) कितनी थी?
…
Answer is A)
4,37,474
23. कुल्लू जिले को हिमाचल प्रदेश में कब मिलाया गया?
…
Answer is B)
1966 में
24. रघुनाथ जी की प्रतिमा अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था ?
…
Answer is C)
दामोदर दास
25. कुल्लू की राजधानी नग्गर किस राजा ने बनवाई?
…
Answer is A)
राजेन्द्र पाल
26. कुल्लू जिले की साक्षरता दर (2011) कितनी थी?
…
Answer is C)
80.14%
27. भुंतर हवाई अड्डा किस जिले में है?
…
Answer is D)
कुल्लू
28. कुल्लू घाटी में ब्रिटिश किस्म के सेब के बाग किसने लगाए थे?
…
Answer is B)
आर.सी.ली.
29. मनाली से कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरता है?
…
Answer is C)
राष्ट्रीय राजमार्ग-21
30. कुल्लू रियासत के राजाओं का प्राचीनतम निवास कहाँ पर स्थित था?
…
Answer is C)
प्रयाग
Kullu District GK Questions in Hindi MCQ
31. कुल्लू के किस राजा ने राजधानी जगतसुख से नग्गर के लिए स्थानांतरित की थी?
…
Answer is A)
विशुद्ध पाल
32. मेरूवर्मन के आक्रमण के समय कुल्लू का शासक कौन था?
…
Answer is B)
दत्तेश्वर पाल
33. पाल प्रत्यय लगाने वाला कुल्लू का अंतिम राजा कौन था?
…
Answer is B)
कैलाश पाल
34. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान कभी भी कुल्लू रियासत की राजधानी नहीं रहा है?
…
Answer is D)
कुल्लू
35. राजा संसारचंद का समकालीन कुल्लू का राजा कौन था?
…
Answer is B)
प्रीतम सिंह
36. तिब्बतियों ने किस वर्ष कुल्लू राज्य पर आक्रमण किया था ?
…
Answer is C)
1530 ई.
37. कुल्लू के किस राजा ने 780-800 ई. के बीच कुल्लू को चम्बा के नियंत्रण से मुक्त करवाया था ?
…
Answer is B)
जारेश्वर पाल
38. निम्नलिखित में से कौन सा राज्य 1947 से पहले सीधे अंग्रेजी शासन के अंतर्गत था?
…
Answer is D)
कांगड़ा
39. पंड्रा ब्यास क्षेत्र किस जिले में स्थित है?
…
Answer is B)
शिमला
40. कांगड़ा किले का निर्माण किसने करवाया था?
…
Answer is D)
सुशर्मा चंद
Kullu District GK Questions With Answer in Hindi MCQ
1. विश्व प्रसिद्ध मलाना गाँव किस जिले में स्थित है? (संसार का प्राचीनतम लोकतंत्र)
Ans. कुल्लू
2.कैप्टन हारकोर्ट ने किस पहाड़ी रियासत के राजाओं की वंशावली का संकलन किया ?
Ans. कुल्लू
3. कुलूट जिसका वर्णन रामायण, महाभारत तथा विष्णु पुराण में मिलता है, आधुनिक काल में कहाँ पर स्थित है?
Ans. कुल्लू जिले में
4. निर्मण्ड और आनी तहसील किस जिले में स्थित है?
Ans. कुल्लू
5. रघुनाथ की मूर्ति अयोध्या से कुल्लू कौन लाया था?
Ans. दामोदर दास
6. उस गाँव का नाम बताइए जिसमें प्रवेश से पूर्व उक्त ग्राम प्रधान की स्वीकृति अनिवार्य है?
Ans. मलाना
7. कुलान्थ पीठ किसका पुराना नाम है?
Ans. कुल्लू
8. आनी, बंजार, निर्मण्ड, नग्गर, मनाली, बजौरा, मणिकर्ण, सैंज स्थित है
Ans. कुल्लू में
9. कुल्लू के राजाओं की उपाधि
Ans. पाल
10. कुल्लू में वैष्णव धर्म का प्रचार कब हुआ?
Ans. जगत सिंह के समय में
11. कुल्लू में अर्जुन ने शिव की आराधना कर दिव्यास्त्र प्राप्त किया-
Ans. देओ टिब्बा (6001 मी.) से
12. रघुनाथ जी की मूर्ति किस राजा के समय कुल्लू में स्थापित की गई?
Ans. जगत सिंह
13. कुल्लू राज्य के किस स्थान को छोटी काशी कहा जाता है?
Ans. निर्मण्ड
14. निम्नलिखित में से (हिडिम्बा देवी मंदिर/मणिकरण/तत्तापानी/निरमण्ड) कौन- सा कुल्लू जिले में नहीं है?
Ans. तत्तापानी (मण्डी)
Related