HP Study Guru

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962 || HP Secretariat Clerk Solved Paper 2022 || HPSSC Clerk Postcode-962 Answer Key ||

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962 : In this article I have Shared the Solved the Paper of Himachal Pradesh Staff Selection Commission Clerk Exam Post Code-962. Exam held on 18-09-2022 for HP Secretariat Clerk Posts. Clerk Postcode-962 Answer Key PDF

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962

1. आलोक बिंदु ‘Q’ से दक्षिण की ओर चलना प्रारंभ करता है और 25 m चलने के पश्चात् वह अपने बायें मुड़ता है और 40m चलता है तथा बिंदु F पर पहुँचता है प्रारंभिक बिंदु ‘Q’ के संदर्भ में वह किस दिशा में है ?

(A) दक्षिण-पश्चिम     (B) उत्तर-पूर्व     (C) उत्तर-पश्चिम     (D) दक्षिण-पूर्व 

2. विद्यार्थियों की एक पंक्ति में, अमान्य पंक्ति के दोनों छोर से 18वाँ है। पंक्ति में विद्यार्थियों की संख्या ज्ञात कीजिए

(A) 30

(B) 38

(C) 37

(D) 35

3. फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए एक पुरुष ने कहा, “वह मेरे दादा के एकमात्र पुत्र की पुत्री है” । वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है ?

(A) माता 

(B) पुत्री

(C) बहन

(D) साली

4. किस संस्थान ने हाल ही में ‘स्वावलंबन चैलेंज फंड (SCF)’ की शुरुआत की है? 

(A) नाबार्ड

(B) सिडबी

(C) सेबी

(D) आर. बी. आई.

5. मन्नू भंडारी, जिनका हाल ही में निधन हो गया, का संबंध किस क्षेत्र से था ?

(A) खेल (B) साहित्य (C) राजनीति  (D) व्यवसाय

6.  2021 में टी-20 विश्व कप ट्रॉफी किस देश ने जीती ?

(A) न्यूजीलैंड 

(B) भारत

(C) ऑस्ट्रेलिया

(D) इंग्लैंड

7.  2016 से प्रथम  जनजाति राष्ट्रों के सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करता है ?

(A) भारत     (B) यू.एस.ए.     (C) जापान     (D) रूस 

8. कौन से राज्य ने हाल ही में ‘केसर-ए-हिंद’ को राज्य तितली के रूप में अनुमोदन किया ?

(A) असम     (B) सिक्किम   (C) अरुणाचल प्रदेश     (D) ओडिशा

9.  किस केंद्रीय मंत्रालय ने हाल ही में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम के लिए एकीकृत मोबाइल एप शुरू किया है ?

(A) विदेश मंत्रालय     

(B) संस्कृति मंत्रालय 

(C) गृह मंत्रालय 

(D) पर्यटन मंत्रालय

10.  किस देश ने हाल ही में भारत के साथ संसदीय मित्रता संगठन बनाया ?

(A) श्रीलंका

(B) नेपाल

(C) बांग्लादेश

(D) जापान

11. किस कंपनी ने हाल ही में निम्न पृथ्वी कक्ष में उपग्रह के साथ जोड़ने के लिए नई छोटी डिश लांच की है ?

(A) ब्लू ओरिजिन (B) स्पेस एक्स (C) वर्जिन गैलेक्टिक (D) नासा

12. Which country is set to host the UN Climate Change Conference COP27 in 2022 ?

कौन सा देश 2022 में यू. एन. क्लाइमेट चेंज कॉन्फरेंस COP27 की मेजबानी करेगा ?

(A) भारत         (B) चीन       (C) यू.एस.ए.    (D) मिस्र

13. “Historical Resolution” which was in the news recently, is associated with which country ? 

“ऐतिहासिक प्रस्ताव”, जो कि हाल में समाचारों में था, किस देश से संबंधित है?

(A) यू.एस.ए.

(B) जापान

(C) चीन

(D) न्यूजीलैंड

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962, 2022

Directions (Q. 14 to 18): Choose the most appropriate option out of the four given alternatives A, B, C and D to fill in the blank.

14. The opposite forces went on fighting…………………. the night. 

(A) in

(B) during

(C) about

(D) through

15. He does not like……………………….. better.

(A) me doing             (B) mine doing         (C) my doing                    (D) myself doing

16. As the festival approaches, the number of customers_______________

(A) will be increased         (B increases          (C) will have increased       (D) is increasing

17. Boys are usually dependent on their parents……………………..they earn enough money to support themselves.

(A) till

(B) provided 

(C) so

(D) lest

18. I shall not do the work unless you ……………………  me more money.

(A pay

(B) do not pay 

(C) shall pay 

(D) won’t pay 

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962

Directions (Q. 19 to 23): Choose the most appropriate option out of four alternatives A, B, C and D which is opposite in meaning to the given word.

19. Dim

(A) Bright

(B) Understandable

(C) Loud

(D) Clear

20. Callous

(A) Confident

(B) Sentimental

(C) Sensitive

(D) Capable

21. Mortal

(A) Eternal 

(B) Spiritual

(C) Immortal

(D) Divine

22. Confess

A Deny             (B) Refuse         (C) Contest   (D) Contend

23. Scold

(A) Enamour

(B) Rebuke

(C) Criticise

(D) Praise

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962

Directions (Q. 24 to 28); Choose the most appropriate option out of four alternatives A, B, C and D which best expresses the meaning of given idiom/phrases. 

24. To play on a fiddle

(A) To play upon a musical instrument 

(B) To play an important role 

(C) To be busy over trifles 

(D) To be busy over important matter

25. To oil the knocker

(A) To instigate a person to do a job 

(B) To do a work with increased pace 

(C) To tip the office-boy

(D) To revive old enmity

26. To live fast

(A) To lead a life of dissipation 

(B) To accomplish a purpose

(C) To do a task hurriedly 

(D) To use up one’s income as fast as it comes in

27. To speak daggers 

(A) To abuse someone

(B) To indulge in voracious talks

(C) To speak to a person with hostility 

(D) None of these

28. Swan-Song

(A) Music as sweet as a song of birds 

(B) A melodious song in praise

(C) Praise of a woman by her lover

(D) Last work of a poet or musician before death

HPSSC Clerk Solved Paper Postcode-962

निर्देश (प्र. 29 से 33) शुद्ध शब्द चुनिए

29. (A) अधिकांष     (B) अधीकांष   (C) अधिकांश         (D) अधीकांश

30. (A) परिक्षक     (B) परीक्षक  (C) परिक्शक  (D) परीक्शक

31. (A) महौषधि        

(B) महोषधि

(C) महीषद्धी

(D) महोशधी

32. (A) अनवेषण    (B) अनवेशन    (C) अनवेशण   (D) अन्वेषण

33. (A) व्यतीत     

(B) वस्तीत

(C) व्यतित

(D) वयतीत

34. ‘व्यूह’ का संधि विच्छेद है

(A) वि + ऊह

(B) वी + ऊह

(c) वि + उह

(D) बी + उह

35. ‘सूत’ का तत्सम है

(A) सूत

(B) सूतक

(C) सूत्र

(D) सुता

36. माली’ का स्त्रीलिंग है

(A) मालि

(B) मालिन

(C) मालीन

(D) मालनी

37. ‘गीत’ का बहुवचन है 

(A) गीत

(B) गीतें

(C) गीतों

(D) गातियां

38. ‘शोकाकुल’ में समास है

(A) द्वन्द्व

(B) बहुव्रीहि 

(C) तत्पुरुष  

(D) अव्ययीभाव

39. ‘क्रिया’ का विशेषण है 

(A) क्रियाशील

(B) क्रीयान्वयन

(C) क्रियात्मक

(D) क्रिया

40. ‘परलोक’ में उपसर्ग है

(A) पर 

(B) लोक

(C) ओक

(D) क

41. ‘फेरा’ में प्रत्यय है

(A) फ

(B) फे

(C) रा

(D) आ

42. ‘आज्ञा’ का पर्यायवाची है

(A) आमोद

(B) अनुमति

(C) प्रमोद

(D) तिमिर

43. जड़ खोदना मुहावरे का अर्थ है।

(A) समूल नष्ट करना

(B) साहसिक कार्य

(C) सर्वोपाय करना

(D) अधिक घमंड करना

44. Which statement on the Harappan Civilization is correct ? 

हड़प्पा सभ्यता पर कौन सा कथन सत्य है ?

(A) संस्कृति सामान्यतया स्थायी थी। 

(B) अश्वमेध यज्ञ उन्हें ज्ञात था ‘

(C) गाय उनके लिए पवित्र थी।

(D) पशुपति’ उनके द्वारा पूजनीय थे।

45. The caste system of India was created for 

 भारत की जाति व्यवस्था के लिए बनाई गई थी ।

(A) श्रम का व्यावसायिक विभाजन 

(B) आर्थिक उत्थान

(C) श्रम की गरिमा को मान्यता

(D) श्रम की अगतिशीलता

46. Santhara is a religious ritual of which community ?

संथारा किस समुदाय का धार्मिक अनुष्ठान है ?

(A) सिख

(B) बहूदी 

(C) जैन 

(D) बौद्ध

47. Which emperor wrote the play Nagananda’ in Sanskrit language ?

किस सम्राट ने संस्कृत भाषा में ‘नागानंद’ नाटक लिखा ? 

(A) अशोक

(B) चंद्रगुप्त मौर्य

(C) हर्षवर्धन

(D) कनिष्क

48. Which writer has called Akbar’s Din-i-llahi as a monument of his folly, not of wisdom ?

किस लेखक ने अकबर के दीन-ए-इलाही को बुद्धिमानी का नहीं, उसकी मूर्खता का स्मारक कहा ? 

(A) बदायूँनी 

(B) विन्सेट स्मिथ 

(C) बरनी

 (D) डब्ल्यू हेग

49. The tomb of Jahangir was built at 

जहाँगीर का मकबरा कहाँ बना था ?

(A) गुजरात

(B) दिल्ली

(C) लाहौर

(D) आगरा

50. From where did Acharya Vinoba Bhave start the Individual satyagraha in 1940 

आचार्य विनोबा भावे ने 1940 में व्यक्तिगत सत्याग्रह कहाँ से प्रारंभ किया ? 

(A) नडियाद

(B)  पावनार

(C) अडयार

(D) गुंटूर

51. The Swadeshi Movement was launched

स्वदेशी आंदोलन प्रारंभ किया गया था 

(A) बंगाल के विभाजन के विरोध के रूप में

(B) भारतीय सामानों के उपभोग को बढ़ावा देकर लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार के उद्देश्य से 

(C) जलियाँवाला बाग में भारतीय लोगों की सामूहिक हत्या के विरोध के रूप में

(D) भारत में जिम्मेदार सरकार के प्रारंभ में ब्रिटिश सरकार की असफलता के कारण

52. What was Lala Lajpat Rai demonstrating against when he succumbed to police brutality ? 

 लाला लाजपत राय किसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जब उन्हें पुलिस निर्दयता का सामना करना पड़ा ? 

(A) रौलेट एक्ट

(B) मिंटो मोर्ले सुधार 

(C) साइमन कमीशन 

(D) पिट्स इंडिया एक्ट

53. British Crown assumed sovereignty over India from the East India Company in which year ?

ब्रिटिश क्राउन ने किस वर्ष ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत की संप्रभुता प्राप्त की ?

(A) 1858

(B) 1885

(C) 1905

(D) 1947

54. Which fundamental right in the Indian Constitution states that all persons shall be equally protected by the laws of the country? 

भारतीय संविधान में कौन सा मौलिक अधिकार यह दर्शाता है कि सभी नागरिक देश के कानून द्वारा समान रूप में सुरक्षित होंगे ? 

(A) समानता का अधिकार

(B) स्वतंत्रता का अधिकार 

(C) शोषण के विरुद्ध अधिकार

(D) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार

55. Separation of the judiciary from the executive has been provided in which part of the Indian Constitution?

भारतीय संविधान के किस भाग में न्यायपालिका से कार्यपालिका का पृथक्करण बताया गया है ?

(A) प्रस्तावना 

(B) मौलिक अधिकार

(C) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत

(D) सातवीं अनुसूची

56. Which of the following statement is not correct ?

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही नहीं है ?

(A) उप-राष्ट्रपति राज्यसभा का अध्यक्ष होता है। 

(B) भारत का उपराष्ट्रपति अचानक राष्ट्रपति का पद रिक्त होने के समय राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है।

(C) राष्ट्रपति के रूप में कार्य करते समय उप-राष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष का कर्तव्य निर्वाह नहीं करता है। 

(D) जब उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है, तो राष्ट्रपति के कर्तव्य प्रधानमंत्री की सलाह से राष्ट्रपति द्वारा नामित व्यक्ति द्वारा निष्पादित किये जाते हैं।

57. Which of the following parliamentary constituency is the largest in terms of area ?

निम्नलिखित में से कौन सा संसदीय निर्वाचन-क्षेत्र क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ?

(A) बाड़मेर

(B) अरुणाचल पश्चिम 

(C) लद्दाख

(D) उत्तरांचल पूर्व

58. Which is related to Advisory Jurisdiction of the Supreme Court ? 

निम्न में से कौन सा उच्चतम न्यायालय की सलाहकारी अधिकारिता से संबंधित है ?

(A) संसद का अध्यक्ष उच्चतम न्यायालय से सम्मति चाहता है।

(B) चुनाव आयुक्त उच्चतम न्यायालय से सम्मति चाहता है। 

(C) राज्य उच्चतम न्यायालय से सम्मति चाहता है। 

(D) भारत का राष्ट्रपति विधि या तथ्यों पर सम्मति चाहता है।

59. What is the system of local self-government in the Panchayati Raj setup ?

पंचायती राज व्यवस्था में स्थानीय स्वशासन की क्या व्यवस्था है ?

(A) गाँव स्तर पर एक स्तरीय व्यवस्था

(B) गाँव और ब्लॉक स्तर पर दो स्तरीय व्यवस्था

© गाँव, ब्लॉक और जिला स्तर पर तीन स्तरीय व्यवस्था

(D) इनमें से कोई नहीं

60. Article 368 of the Indian Constitution deals with

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 368 संबंधित है 

(A) आपातकाल प्रावधान से

(B) संशोधन प्रक्रिया से

(C) प्रारंभिक शिक्षा का अधिकार से

(D) सूचना का अधिकार से

61. “The soul of India lives in villages.” Whose statement is this? 

“भारत की आत्मा गाँवों में रहती है।” यह कथन किसका है ?

(A) विनोबा भावे

(B) जयप्रकाश नारायण 

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) महात्मा गाँधी

62. The surface temperature of the sun is measured

सूर्य की सतह का तापमान मापा गया है।

(A)  6000 °C 

(B) 12000°C 

(C) 18000°C 

(D) 24000°C

63. The ozone hole is detected in the atmosphere. Where it is located? 

वायुमंडल में ओजोन छिद्र का पता चला, जो स्थित है,

(A) आर्कटिक महासागर के ऊपर

(B) अंटार्कटिका के ऊपर

(C) भारत के ऊपर

(D) अलास्का के ऊपर

64. For which of the following reason, it is necessary to secure a large area for forest ?

निम्नलिखित में से किस कारण के लिए वन के वृहत् क्षेत्र को सुरक्षित रखना आवश्यक है ? 

(A) कार्बन डाइऑक्साइड का अवशोषण

(B) वन्यजीव का संरक्षण

(C) पारिस्थितिकीय संतुलन

 (D) अधिक वर्षा

65. Why does the west coast of India receive more rainfall from south-west monsoon than the east coast? 

भारत का पश्चिमी तट किस कारण से पूर्वी तट की तुलना में दक्षिण-पश्चिम मानसून से अधिक वर्षा प्राप्त करता है ?

(A) पूर्वी तट के विपरीत यह तट सीधा है। 

(B) पश्चिमी घाट वर्षा करने वाली पवनों को रोकता है।

(C) पूर्वी तट पश्चिमी तट की तुलना में चौड़ा है। 

(D) पूर्वी घाट पवन की दिशा के समानांतर विस्तारित है।

66. Which has been declared as the marine park by Indian government for the conservation of Coral Reef?

प्रवाल भित्ति के संरक्षण के लिए भारत सरकार ने किसे समुद्री उद्यान (मैरिन पार्क) घोषित किया है ? 

(A) कच्छ की खाड़ी 

(B) लक्षद्वीप द्वीपसमूह 

(E) अंडमान द्वीपसमूह 

(D) मन्नार की खाड़ी

67. The Umian hydropower project dam is located near 

उमियन जल शक्ति परियोजना बाँध________________   के समीप स्थित है।

(A) कोहिमा

(B) इम्फाल

© गुवाहाटी

(D) शिलोंग

68. Which vitamin deficiency causes the disease, pernicious anaemia ? 

किस विटामिन की कमी के कारण घातक रक्ताल्पता रोग होता है ?

(A) विटामिन A 

(B) विटामिन B12

(C) विटामिन C 

(D) विटामिन K

69. What happens to a person who receive the wrong type of blood ? 

किसी व्यक्ति को गलत प्रकार का रुधिर देने पर क्या होता है ? 

(A) सभी धमनियाँ सिकुड़ जाएँगी।

(B) सभी धमनियाँ फैल जाएँगी।

C) आर. बी. सी. संश्लिष्ट हो जाएँगी।

(D) प्लीहा और लसीका पर्व विकृत होते हैं।

70. Cloudy nights are warmer because clouds mainly

मेघाच्छादित रातें गर्म होती हैं क्योंकि मेघ मुख्यतया

(A) वायुमंडल से उष्मा अवशोषित करते हैं और उसे पृथ्वी को भेजते हैं।

(B) आकाश से पृथ्वी पर आने वाली शीत लहर से बचाते हैं ।

© पृथ्वी द्वारा प्रदान की जाने वाली उष्मा को वापस परावर्तित करते हैं।

(D) उष्मा उत्पन्न करते हैं और उसे पृथ्वी को विकिरित करते हैं

71. The Rainbow has

इंद्रधनुष में:-

(A) बैंगनी प्रकाश पृथ्वी की ओर इसका सबसे आंतरिक रंग होता है। 

(B) इसकी वक्रता पृथ्वी की ओर मुड़ती है।

(C) लाल प्रकाश आकाश की ओर इसका सबसे बाहरी रंग होता है। 

(D) लाल प्रकाश पृथ्वी की ओर इसका सबसे आंतरिक रंग होता है।

72. Match stick uses

माचिस की तीली में उपयोग करते हैं।

A) लाल फास्फोरस

(B) काला फास्फोरस

(C) जामुनी फास्फोरस

(D) इनमें से कोई नहीं

73. At room temperature, the metal that remains liquid is

कक्ष तापमान पर द्रव अवस्था में ही रहने वाली धातु है

(A) पारा

 (B) प्लैटिनम

(C) सीमा

(D) जस्ता

74. Which is not open source software ?

कौन सा ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है ?

(A) स्टार ऑफिस     (B) लिब्रे ऑफिस     (C) एम एस ऑफिस     (D) ओपन ऑफिस

75. Who invented word processing ?

वर्ड प्रोसेसिंग का आविष्कार किसने किया ?

(A) आई.बी.एम. कंपनी

(B) माइक्रोसॉफ्ट कंपनी

(C) इंटेली

(D) एप्पल कंपनी

76. Which is not word-processing software ?

कौन सा वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर नहीं है ?.

(A) राइटर 

(B) वर्ड परफेक्ट

(C) इम्प्रेस

(D) वर्ड स्टार

77. How many types of alignments are there in modern word processor ? 

आधुनिक वर्ड प्रोसेसर में कितने प्रकार के अलाइनमेंट होते हैं?

(A) 2

(B) 3

(C) 4

(D) 5

78. Which programme is not included in Libre Office Suite ?

(A)  Writer        

(B) Calc

(C) MS-Word 

(D) Impress

79. What is template in writer programme ? 

(A) Pre-determined form and mode of document file

(B) One kind of style

(C) One type of document

(D) Cluster of documents in writer programme

80. In Writer programme, in which menu is Auto Save facility is placed ?

(A) File 

(B) Edit

(C) Tools

(D) Insert

81. Where is zoom slider located ?

(A) In status bar

(B) In standard tool bar 

(C) In format bar 

(D) In drawing tool bar  

82. Single spacing in MS-Word document causes…………… point time spacing.

(A) 12

((B) 15

(C) 20 

(D) 25

83. In a document, what is the maximum number of columns that can be inserted in MS-Word Table ?  (A) 43 

(B) 53

(C) 63

(D) 73

84. What is the default file extension for all word documents? 

(C).docs

(A) .txts 

(B) .word

(C) .Docs

(d) .docx

85. By default, your document prints with

(A) 1.25 inches left and right margins 

(B) 1 inch top and bottom margins 

(C) a portrait orientation

(D) All of these

86. What do you call ‘a collection of character and paragraph formatting commands’ ?

(A) the defaults 

(B) a template

(C) a style

(D) a boilerplate

87. Which enables you to move directly to specific location in a document ?

(A) Sub documents

(B) Bookmarks

(C) Cross references

(D) Outlines

88. What is the shortcut key to “Insert Hyperlink” in a document ? 

(A) Ctrl + H     (B) Ctrl + L         (C) Ctrl+K         (D) None of these

89. Number of personal computers in which word processor is already installed is about 

(A) 25%     (B) 35%         (C) 65%       (D) 90% 

90. Special part of computer memory to temporarily hold information for later use is called 

(A) ROM        (B) Clipboard         (C) Desktop             (D) CRAMS 

91. An example of a block move operation is

(A) Cut and Paste 

(B) Deleting a character 

(C) Inserting a character

(D) Both (B) and (C)

92. Boilerplate is

(A) commonly used by individuals who create documents that contain standard paragraphs. 

(B) quickly being replaced by word processing software, 

(C) used by professionals for making copies of important documents.

(D) None of these

93. Windows are especially helpful for

(A) Moving text between files 

(B) Search and replace operations

(C) Cut and Paste operations

(D) Both (B) and (C) 

94. Which was the chief feature of Rigvedic religion ? 

ऋग्वेदिक धर्म की मुख्य विशेषता क्या थी ?

(A) यज्ञों का अनुष्ठान

(B) मूर्ति पूजा

(C) मृत्यु पश्चात् जीवन के अस्तित्व में विश्वास 

(D) देवी की प्रधानता

95. The proceeding of the Fourth Buddhist Council led to the issue of which Edict ?

चतुर्थ बौद्ध संगीति के विवरण ने किस राजाज्ञा के निर्गमन को प्रेरित किया ?

(A) साँची

(B) सारनाथ 

(C) कलिंग

(D) भाबरा

96. The Huna leader Mihirkula was defeated by

हूण नेता मिहिरकुल किससे परास्त हुआ था ?

(A) राज्यवर्द्धन 

(B) चंद्रगुप्त

(C) यशोधर्मन

(D) बुद्धगुप्त

97. Which Rajput dynasty did not surrender to Akbar ? 

किस राजपूत राजवंश ने अकबर के सामने समर्पण नहीं किया ? 

(A) परमार         (B) प्रतिहार       © राठौर          (D) सिसौदिया

98. The most famous court poet (in Hindi literature) of Akbar was

अकबर का सबसे प्रसिद्ध दरबारी कवि (हिंदी साहित्य में) था

(A) रसखान

(B) सूरदास

(C) तुलसीदास

(D) अब्दुर रहीम खान-ए-खाना

99. The famous monastery at Vikramasila was founded by the

विक्रमशीला में प्रसिद्ध मठ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? 

(A) सेन

(B) राष्ट्रकूट

(C) गुप्त

(D) पाल

100. Mahabharata is also known as

महाभारत को………………. के नाम से भी जाना जाता है।

(A) छांदोग्य

(B) कथावत्थू

(C) विजय पिटक 

(D) जयनाम इतिहास

Leave a Comment

error: Content is protected !!
IIT Mandi Junior Assistant Vacancies 2023 HP Secretariat Driver Vacancy 2023 NSTI Shimla Recruitment 2022 Apply CIPET Baddi Faculty Recruitment 2022 IIT Mandi Research Associate Recruitment 2022