|| HPSSC Answer Key Postcode-977 || Market Supervisor Provisional Answer Key ||
HPSSC Answer Key Postcode-977 : निम्न दर्शाई गई अस्थायी उत्तर कुंजी (Provisional Answer Key ) दिनांक 28.08.2022 को आयोजित MARKET SUPERVISOR (POST CODE-977) की छंटनी परीक्षा से सम्बन्धित है। यदि अभ्यर्थियों को उत्तर कुंजी के संदर्भ में कोई आपत्ति हो, तो वे लिखित साक्ष्यों (Documentary proof) के साथ आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर अथवा डाक द्वारा अपनी आपत्तियां प्रेषित कर सकते हैं। आयोग के निर्णय अनुसार e-mail द्वारा प्रेषित आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी। आयोग कार्यालय में दिनांक 05.09.2022 सांय 5 बजे तक प्राप्त आपत्तियां ही विचारणीय होंगी। आपत्तियां दर्ज करते समय अभ्यर्थी पद नाम, पद कोड, अनुक्रमांक, अपनी प्रश्न पुस्तिका ( Question Booklet ) की सीरीज़ व प्रश्न संख्या अवश्य इंगित करें।
