HP GK in Hindi Series-18 : Himachal Pradesh GK is an important part for the all competitive exams held in HP. Lots of question are asked from this section. So HPGK is an important part for the exam point of view. We share a complete set of 5000 HP GK Question with Answer in series. each series consist of 50 questions each. All the questions are from various sections of HP GK like History of Himachal Pradesh, Polity, Geography, Economy, Art and Culture, Books and Author, Current Affairs of Himachal Pradesh etc. So lets start with all latest HP GK Question with Answer in Hindi. For more Updates like and follow our Facebook Page named HP Study Guru.
HP GK in Hindi Series-18 :- Q. 851 to 900
851.किस स्थान पर शिवरात्रि के दौरान 7 दिन का मेला लगता है ?
Ans. मंडी
852.मणिमहेश यात्रा किस महीने में होती है ?
Ans. सितंबर
853.छतराड़ी जातरा किस जिले से संबंधित है?
Ans. चंबा
854.किस देवी के आगमन से कुल्लू का दशहरा प्रारंभ होता है ?
Ans. हिडिंबा देवी
855.हिमाचल प्रदेश के किस स्थान में “गसोता” मेला लगता है ?
Ans. हमीरपुर
856.किस मेले के अंतिम दिन “गुरु “और “चेला” आने वाले वर्ष की भविष्यवाणी करते हैं ?
Ans. मंडी का शिवरात्रि मेला
857.सुजानपुर टिहरा में कांगड़ा के किस राजा ने होली का त्योहार चलाया?
Ans. संसार चंद
858. चंबा में जातरा का नाम?
Ans. ढोलरू
859.चातरा(जातरा)?
Ans. पूरे चैत्र मास(मार्च) तक रहता है लोग घर जाकर नए वर्ष को समर्पित गीत गाते नाचते हैं
860.पांगी में वैशाखी ?
Ans. लिसु
861. गदिदयों का त्योहार (चंबा ) शिवपूजा?
Ans. नवाला
862.12 वर्ष बाद लगने वाला मेला हैं ?
Ans. शांद,भुण्डा
863. रामपुर का लवी मेला लगता है ?
Ans. नवंबर में
864.बिलासपुर (7 दिन तक चलने वाला मेला )का मेला है?
Ans. नलवाड़ी मेला(मार्च)
865.गुग्गा मेला लगता है बिलासपुर में ?
Ans. अगस्त में
866.डल मेला लगता है ?
Ans. धर्मशाला(अगस्त) में
867.भरमौर जातरा लगता है?
Ans. अगस्त,सितंबर में
868.शिमला के हलोग में दिवाली के दूसरे दिन होता है?
Ans. पत्थर का खेल
869.शिमला के मशोबरा में झोंटों का खेल कहलाता हैं?
Ans. सिप्पी मेला (मई)
870. भैंसों की लड़ाई होती है?
Ans. अर्की (सोलन) के सायर मेला में
871.कोजाला क्या है?
Ans. लाहौल स्पीति में बड़ी दीपावली (जनवरी में)
872.मंडी में रक्षाबंधन का नाम है?
Ans. सलूनु
873.मट्टन सिद्ध मेला लगता है?
Ans. हमीरपुर
HP GK in Hindi Series-18 Latest HP GK Question with Answers |
874.चंबा में मणिमहेश मंदिर का त्योहार लगता है?
Ans. राधा अष्टमी के दिन
875.पीपलू जातरा लगता है ?
Ans. कुल्लू में
876. भरमौर जातरा, सूही जातरा, छताराड़ी जातरा लगता है ?
Ans. चंबा में
877.मारकंडा मेला मेला लगता है ?
Ans. बिलासपुर (अप्रैल)
878. डल मेला लगता है ?
Ans. धर्मशाला में
879. मिट्टी की मूर्तियों का त्यौहार लगता है?
Ans. कांगड़ा घाटी में
880. छडियों का मेला लगता है?
Ans. नाहन में
881.तीज का त्यौहार लगता है?
Ans. सिरमौर में
882.पत्थर का खेल लगता है?
Ans. हलोग
883. मिंजर मेले में पूजा होती है ?
Ans. वरुण देवता
884. भुण्डा त्योहार का सबंध है ?
Ans. परशुराम से
885.दिवाली को (कोजाला)कहा जाता है ?
Ans. लाहौल स्थिति
886.डूगरी मेला किसकी याद में मनाया जाता है?
Ans. हडिंबा देवी
887.मंडी का शिवरात्रि मेला शुरू हुआ?
Ans. 1526ई० (अजबर सेन द्वारा )
888.कुल्लू का दशहरा शुरू हुआ ?
Ans. 1651 ईस्वी में
889.नववर्ष का त्यौहार लोसर कहां मनाया जाता है?
Ans. लाहौल स्पीति में
890. लोसर, गयालटो, शिशु थोन थोन चो, मेले कहां लगते हैं ?
Ans. स्पीति में
891.मोरसिंगी मेला, हरिदेव मेला, भरनेट मेला लगता है?
Ans. बिलासपुर में
892.बाबा दयागीर मेला( दौलतपुर) धामशाह मेला किस जिले में प्रसिद्ध है?
Ans. कांगड़ा जिले में
893. उखयांग महोत्सव, चतरेेल महोत्सव, देबल महोत्सव किस जिले में मनाया जाता है?
Ans. किन्नौर में
894.केवल युवा पुरुषों द्वारा आयोजित महोत्सव है ?
Ans. तोशीम(किन्नौर)
895.छांगो शिशुल क्या है ?
Ans. भद्देपन के लिए प्रसिद्ध किन्नौर जिले का महोत्सव
896. “लंदारचा” मेला कहां पर लगता है?
Ans. किब्बर (लाहौल स्पीति )
897. लाहौल क्षेत्र का दीपावली उत्सव है?
Ans. हाल्दा
898.प्रति 4 वर्ष बाद मनाया जाने वाले लाहौली त्योहार है?
Ans. चाखर
899. शिमला के जोदिन में लगता है?
Ans. धुधुवाली मेला
900. सिरमौर के पुरुवाला में कौन सा मेला लगता है ?
Ans. नाग नयोना (दशहरे के दिन)