HP Study Guru

Beti Hai Anmol Yojna 2022 Himachal Pradesh

| Beti Hai Anmol Yojna 2022 || Beti Hai Anmol Yojna Form PDF || Beti Hai Anmol Yojna Apply Online Process || The main purpose of the scheme Beti Hai Anmol Yojna is to encourage education of the girl childs of BPL Family, and this scheme provides assistance upto 2 girl child of the BPL Family in Himachal Pradesh.

Beti Hai Anmol Yojna : बेटी है अनमोल योजना को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है। Beti Hai Anmol Yojna राज्य की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की बेटियों के लिए शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार की बेटियों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल परिवार की बेटियों के जीवन स्तर को बदलने में महत्वपूर्ण योगदान प्राप्त होगा।

आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Beti Hai Anmol Yojna  के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करूंगा। योजना से जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें इसमें आपको वह सभी जानकारी उपलब्ध होगी जैसे कि इस योजना के अंतर्गत कौन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, योजना के उद्देश्य, योजना के अंतर्गत कितनी राशि प्राप्त होगी, ऐसी ही और सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल में प्राप्त होगी। 

Beti Hai Anmol Yojna योजना की विशेषता:

बेटी है अनमोल योजना पूर्णतः प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले BPL परिवारों में जन्मी 2 बेटियों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार द्वारा बेटी के बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस खाते में एकमुश्त राशि 12000 रु जमा करवाई जाएगी। तथा कक्षा 1 से बारहवीं तक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष निर्धारित दरों के अनुसार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। स्नातक विषयों में दाखिला लेने पर ₹5000 की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यह योजना इसके बारे जारी अधिसूचना जारी होने की तिथि से लागू होगी। योजना के उद्देश्य, नियम, दिशा निर्देश व शर्तों का विवरण निम्न प्रकार से है:

Beti Hai Anmol Yojna योजना का उद्देश्य:

परिवार तथा समुदाय में बेटी के जन्म पर बेटी एव माता के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण में बदलाव लाना !

बेटी के बाल विवाह पर रोक।

बेटी के स्कूल में दाखिले एवं शिक्षा जारी रखने हेतू प्रोत्साहन ।

लड़कियों को आय जननशील क्रियाकलाप अपनाने हेतू सहायता।

लड़कियों को सशक्त एंव आत्मनिर्भर बनाना।

योजना की व्याप्ति (कार्यक्षेत्र):

बेटी है अनमोल योजना प्रदेश के सभी जिलों के ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में लागू होगी। 

बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत लाभार्थी

बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों में जन्मी दो बेटियों को लाभान्वित किया जाना है।

योजना का प्रारूप:

बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश के स्थाई निवासी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे हों ऐसे परिवारों में योजना के लागू होने के पश्चात जन्मी केवल दो बेटियों को लाभान्वित किया जायेगा अनमोल बेटी योजना के अर्न्तगत लाभ/सहायता प्राप्त करने हेतु प्रार्थी को नीचे दी गई शर्तें पूरी करनी होगी।

Beti Hai Anmol Yojna में आवेदन करने के लिए आवश्यक शर्तें ( कौन आवेदन कर सकता है)

  • पात्र बेटी का परिवार हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
  • प्रार्थी का परिवार गरीबी की रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों की सूचि में चिन्हित होना चाहिए।
  • 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने से पहले लाभान्वित बेटी का विवाह नहीं होना चाहिए।
  • “गरीबी की रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को सूचि में चिन्हित परिवार की संख्या, बेटी के जन्म तिथि का प्रमाण पत्र तथा परिवार में जन्मी बेटी का कम (जैसे पहली बेटी, दूसरी बेटी), आदि, सम्बन्धित प्राधीकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। यह अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत एवं विकास अधिकारी होगा जबकि शहरी क्षेत्रों में नगरपालिका/ नोटिफाईड ऐरिया कमेटी का सचिव होगा।
  • कैन्टोनमेन्ट बोर्ड में उस क्षेत्र का सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारी उपरोक्त प्रमाण जारी करने हेतु सक्षम होगा।

Beti Hai Anmol Yojna के अंतर्गत मिलने वाली राशि का विवरण

पात्र बेटी के जन्म होने के पश्चात सरकार द्वारा पोस्ट वर्थ ग्रान्ट (Post Birth Grant } मु० 12000/-रूपये 18 वर्ष के लिए डाकघर बैंक की शाखा में बेटी के नाम से जमा करवाये जायेंगे।

पात्र बेटी को शिक्षा प्राप्त करने के दौरान प्रत्येक कक्षा के लिए छात्रवृति दी जाएगी जिसका विवरण निम्न प्रकार से

1. प्रथम कक्षा से तृतीय कक्षा तक मु०-450/- रूपये प्रति वर्ष

2. चतुर्थ कक्षा में मु0 750/- रूपये प्रति वर्ष

3. पांचवी कक्षा में मु० 900/- रूपये प्रति वर्ष

4. छठी एवं सातवी कक्षा में मु० 1050/- रूपये प्रति वर्ष में

5. आठवीं कक्षा में मु० 1200/-रूपये प्रति वर्ष

6. नौवी एवं दसवी कक्षा में मु0 1500/- रूपये प्रति वर्ष

7. ग्याहरवी एवं बारहवी कक्षा में मु० 2250/- रू० प्रतिवर्ष शिक्षा प्रोत्साहन हेतु दी जायेगी।

8. स्नातक विषयों में दाखिला लेने पर ₹5000 की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। 

Beti Hai Anmol Yojna के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत आवेदन दो तरीके से किया जा सकता है ऑनलाइन और ऑफलाइन

सबसे पहले हम ऑफलाइन तरीके की बात करते हैं ऑफलाइन तरीके से किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है। 

पात्र बेटी के जन्म पर उसके माता या पिता सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्धारित प्रपत्र (अनुबन्ध’क’) पर आवेदन करेंगे। प्रपत्र आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता से प्राप्त किया जा सकता है। भरा हुआ प्रपत्र भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ही अग्रिम कार्यवाही हेतू सम्बन्धित बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा करवाने के लिए दिया जाएगा।

बाल विकास परियोजना अधिकारी तत्काल पात्र बालिका के नाम बैंक अथवा डाकघर में निश्चित अवधि के लिए खाता खुलवाएगा / खुलवाएगी। यह खाता बालिका के नाम से खुलवाया जाएगा लेकिन बाल विकास परियोजना अधिकारी के पक्ष में प्रति बन्धित (Pledge ) करवाया जाएगा। बेटी के अठारह वर्ष की आयु पूर्ण होने पर इस खाते की पूरी राशि ब्याज सहित बालिका को अदा की जाएगी। लेकिन यदि बालिका की 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने से पहले ही शादी हो जाती है तो उसके खाते की राशि स्वतः सरकार को प्राप्त हुई राशि समझी जाएगी। सम्बन्धित बाल विकास परियोजना अधिकारी ऐसे बैंक खातों में जमा करवाई गई राशि को ब्याज सहित आहरित करेगा/करेगी तथा इस राशि का प्रयोग अन्य पात्र बालिका को लाभान्वित करने हेतू किया जाएगा ।

iii) बालिका की मृत्यु होने पर उसके नाम पर खोले गए खाते की राशि भी स्वतः सरकार को प्राप्त हुई राशि समझी जाएगी।

iv) छात्रवृति हेतु प्रोत्साहन राशि पात्र बालिका को उसके अभिवावकों के लिखित अनुरोध के अनुसार नकद भी दी जा सकेगी तथा यदि वे चाहें तो यह राशि भी उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।

Beti Hai Anmol Yojna छात्रवृति प्राप्त करने हेतु प्रक्रिया:

छात्रवृति प्राप्त करने हेतु बालिका के पाठशाला में दाखिल होने के बाद बालिका के अभिभावक सादे कागज पर बाल विकास परियोजना अधिकारी के नाम प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करेगा जिसमें सम्बन्धित पाठशाला के मुख्याध्यापक से कि कुमारी……….. पुत्री श्रीमती / श्री ……………निवासी. इस पाठशाला (पाठशाला का नाम / पता) में कक्षा में दिनांक को प्रवेश दिया गया तथा यह बालिका इस कक्षा में पहले अनुतीर्ण नहीं हुई है। छात्रवृति स्वीकृत करने हेतु प्रपत्र (अनुबन्ध ‘ख’) पर संलग्न है। स्वीकृति जारी करने हेतु सक्षम अधिकारी पत्र प्रस्तुत करेगा को

सम्बन्धित क्षेत्र के बाल विकास परियोजना अधिकारी बेटी है अनमोल योजना के अर्न्तगत पात्र बालिका के पक्ष में योजना के प्रावधानानुसार पोस्ट वर्थ ग्रान्ट तथा छात्रवृति स्वीकृत करने हेतु सक्षम होगा।

इस योजना के लागू होने के पश्चात, पूर्व में विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही बालिका समृद्धि योजना के अर्न्तगत लाभान्वित की जा रही बालिकाएं जो केवल 10 वीं कक्षा तक ही छात्रवृति हेतु पात्र है वे भी “Beti Hai Anmol Yojna” योजना के अर्न्तगत कक्षा ग्यारहवी व बारहवीं में नई दर से मु0 2250/- रू० वार्षिक छात्रवृति के लिए पात्र होगीं। “बेटी हैं अनमोल” योजना के लागू होने के पश्चात पूर्व में विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही बालिका समृद्धि योजना के अर्न्तर्गत कोई भी नई स्वीकृति नहीं दी जाएगी।

Beti Hai Anmol Yojna How to Apply Online

Step-1 Visit to edistrict.hp.gov.in

Step-2 Click on the Beti hai anmol Yojna Link in Home Page

Beti Hai Anmol Yojna 2022 Himachal Pradesh
edistricthp

Step-3 In next page click on Login to Apply. in the next page click on register/new user. fill some basic details and create the login ID & Password. Then Login.

Beti Hai Anmol Yojna 2022 Himachal Pradesh

Step-4 After Login Fill the application form, upload the documents, pay the application if applicable and then submit the application form.

Beti Hai Anmol Yojna FAQ

Beti hai anmol yojna किसके द्वारा शुरू की गई?

हिमाचल प्रदेश सरकार

Beti hai anmol yojna हिमाचल सरकार द्वारा कब शुरू की गई?

वर्ष 2010

Who is eligible for Beti Hai Anmol Yojna Scheme?

BPL Families of Himachal Pradesh

Beti hai anmol yojna में कितनी राशि मिलेगी?

Rs. 12000/-

Leave a Comment

error: Content is protected !!
IIT Mandi Junior Assistant Vacancies 2023 HP Secretariat Driver Vacancy 2023 NSTI Shimla Recruitment 2022 Apply CIPET Baddi Faculty Recruitment 2022 IIT Mandi Research Associate Recruitment 2022